IND vs BAN 2025 White Ball Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से मंगलवार (15 अप्रैल) को भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज (IND vs BAN) के शेड्यूल का एलान किया गया, लेकिन कुछ देर बाद शेड्यूल के एलान वाली पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। इसके बाद फैंस के मन में सवाल खड़े होने लगे कि क्या बांग्लादेश में हिंसक माहौल को देखते हुए बीसीसीआई ने शेड्यूल की पोस्ट डिलीट की? तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
बांग्लदेश में हिंसा
बता दें कि बांग्लादेश में अगस्त, 2024 के दौरान तख्तापलट देखने को मिला था। देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर और देश छोड़कर भाग गई थीं। इसके बाद बांग्लादेश में काफी हिंसा देखने को मिली थी। अब भी चीजें पूरी तरह से साधारण नहीं हो सकी हैं। ऐसे में टीम इंडिया का बांग्लादेश का दौरान करना कुछ ठीक नहीं दिखाई देता है।
बीसीसीआई ने डिलीट की पोस्ट (IND vs BAN)
बता दें कि बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के शेड्यूल के लिए जो पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की थी, वो डिलीट कर दी गई है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से पोस्ट क्यों डिलीट की गई है। तमाम फैंस शेड्यूल में बदलाव होने को लेकर अनुमान लगा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की तरफ क्या अपडेट सामने आता है।
डिलीट हुई पोस्ट के मुताबिक भारत-बांग्लादेश व्हाइट बॉल सीरीज का शेड्यूल (IND vs BAN)
बीसीसीआई कि डिलीट हुई पोस्ट के मुताबिक, भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली व्हाइठ बॉल सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा। पहले दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। इसके बाद दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
पहला वनडे- 17 अगस्त, मीरपुर
दूसरा वनडे- 20 अगस्त, मीरपुर
तीसरा वनडे- 23 अगस्त, चटगांव
पहला टी20- 26 अगस्त, चटगांव
दूसरा टी20- 29 अगस्त, मीरपुर
तीसरा टी20- 31 अगस्त, मीरपुर
Read more: