BCCI ने आईसीसी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों को दी बधाई, फैंस से की वोट करने की उम्मीद!

BCCI: भारतीय क्रिकेट बॉर्ड बीसीसीआई ने आईसीसी अवार्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेट हुए सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है वही फैंस से वोट करने की भी मांग की है।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Icc

ICC Awards

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा घोषित 2024 के वार्षिक पुरस्कारों के लिए नामांकित भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। इन नामांकनों में भारतीय क्रिकेट की उत्कृष्टता और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की झलक मिलती है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो प्रतिष्ठित श्रेणियों में नामांकित किया गया है: सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर) और आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर। बुमराह ने इस वर्ष 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए हैं, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक है। उनके नेतृत्व में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल की, जहां उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। 

कौनसे खिलाड़ी हुए है नॉमिनेट

महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना को आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है। उन्होंने इस वर्ष 13 पारियों में 57.46 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनकी शानदार पारियों में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक शामिल हैं। 

युवा प्रतिभा श्रेयंका पाटिल को आईसीसी इमर्जिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है। 22 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने इस वर्ष 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 15 विकेट और 2 वनडे मैचों में 4 विकेट लिए हैं। वह महिला टी20 एशिया कप और टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रही हैं। 

बीसीसीआई ने इन सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ये नामांकन भारतीय क्रिकेट की बढ़ती प्रतिष्ठा और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। 

 

 

READ MORE HERE:

IND vs AUS: पर्थ से मेलबर्न तक, कहां पहुंची Border Gavaskar Trophy की रेलगाड़ी; जानें अब तक सीरीज में क्या-क्या हुआ

IND vs AUS 4th Test: भारतीय टीम के इस शर्मनाक हार के रहे ये 5 खिलाड़ी गुनहगार, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल!

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!

IND vs AUS 4th Test: 'मुझे खुद पर विश्वास हैं...' Yashasvi Jaiswal ने मिचेल स्टार्क को दिया करारा जवाब!

Latest Stories