BCCI New Central Contracts: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से सीनियर महिला टीम के लिए कॉन्ट्रैक्ट जारी किया जा चुका है, लेकिन पुरुष खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contracts) का एलान होना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार यानी 30 मार्च को बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मीटिंग करेंगे।

क्यों लेट हो गया BCCI Central Contracts?

अक्सर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को आईपीएल से पहले ही रिलीज कर दिया जाता है, लेकिन इस बार देरी देखने को मिली। बताया गया कि बीसीसीआई की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने का इंतजार किया जा रहा था। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि बताया गया कि बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों ने पहले ही फोन पर कॉन्ट्रैक्ट के बारे में पूछताछ कर ली।

रोहित-विराट होंगे डिमोट (BCCI Central Contracts)

माना जा रहा है कि टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन देखने को मिल सकता है क्योंकि वह अह एक फॉर्मेट नहीं खेलते हैं। वहीं तमाम खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिल सकता है और कुछ नए चेहरों को भी कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।

सपोर्ट स्टाफ पर गिरेजी गाज? (BCCI Central Contracts)

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ को भी छोटा किया जा सकता है। बीते चार सालों से फील्डिंग कोच की भूमिका अदा कर रहे टी दिलिप की छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए नए लोगों का कॉन्ट्रैक्ट बचा रह सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि किस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में क्या कुछ बदलाव होते हैं।

मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।

A ग्रेड: आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या।

B ग्रेड: सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल।

C ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार।

Read more:

हेड-अभिषेक और ईशान किशन की खैर नहीं, आज खेलेगा LSG का खूंखार गेंदबाज; हैदराबाद की लगेगी लंका

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।