Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेटरों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का एलान कर दिया है। इस बार कुल 16 महिला खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है, जिन्हें कुल 3 कैटेगरी में बांटा गया है। ग्रेड ए में 3 खिलाड़ी, ग्रेड बी में चार खिलाड़ी और ग्रेड सी में 9 खिलाड़ियों को रखा गया है।
BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
ग्रेड ए में कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को रखा गया है। वहीं ग्रेड बी में रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रीगेस, रिचा घोष और शेफाली वर्मा शामिल हैं। यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, टिटास साधू, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को ग्रेड सी में रखा गया है
ग्रेड ए - हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा
ग्रेड बी - रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रीगेस, रिचा घोष, शेफाली वर्मा
ग्रेड सी - यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, टिटास साधू, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर
किसको मिलेगी कितनी सैलरी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रेड ए में मौजूद हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं ग्रेड बी में शामिल चार खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी। ग्रेड सी में जिन 9 खिलाड़ियों को रखा गया है, उनके लिए 10-10 लाख रुपये की तंख्वाह सेट की गई है।
भारत कर रहा वर्ल्ड कप की तैयारी
इसी साल भारत में महिला ODI वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। उससे पहले टीम इंडिया को ट्राई सीरीज खेलनी है, जिसमें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी भाग लेंगी। इस सीरीज के सारे मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाने हैं। वहीं वर्ल्ड कप का आयोजन सितंबर में होने वाला है, जिसके मैच विजग, पंजाब, मुल्लनपुर, इंदौर, त्रिवेंद्रम और गुवाहाटी में खेले जाएंगे।
Read More Here:
चेन्नई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की उन्हीं की टीम ने की बेइज्जती, पब्लिक कर रही MI से सवाल?
अपने पहले आईपीएल मैच से पहले छोटे उस्ताद वैभव सूर्यवंशी ने दिया सचिन और युवराज को ओपन चैलेंज