Team India Schedule 2024-25: गुरुवार (20 जून 2024) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2024-2025 घरेलू सीजन के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि टीम इंडिया का घरेलू सीजन सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ ही भारतीय टीम को 3 टी20 मैच भी खेलने हैं। टीम इंडिया को इस साल न्यूजीलैंड और 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड की मेजबानी भी करनी है। इस शेड्यूल में टीम इंडिया के 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी20 मैच है।
तीन देशों के साथ खेलेगा भारत
बांग्लादेश- आपको बता दें कि टीम इंडिया सबसे पहले सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, साथ ही ये मैच 19 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेंगे। भारतीय टीम के बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट हैं, जो चेन्नई और कानपुर में होने हैं।
6 से लेकर 12 अक्टूबर के तक बांग्लादेश भारतीय टीम आमने-सामने आएंगी।
न्यूजीलैंड के साथ- बांग्लादेश के साथ सीरीज खत्म होने के 4 दिन बाद टीम इंडिया म न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ये भारत के साथ 3 टेस्ट मैच खेलेगी साथ ही ये मैच बेंगलुरु, दूसरा पुणे और तीसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के साथ - 2025 में टीम इंडिया की हली चुनौती इंग्लैंड की होने वाली है। इंग्लैंड का ये दौरा 22 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी को समाप्त होना है। नए साल में 3 हफ्तों के अंदर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मैच होने है। बता दें कि इन आठ मैचों की मेजबानी आठ अलग-अलग मैदानों मे होगी।
जिम्बाब्वे के साथ सीरीज खेलेगा भारत
जानकारी के अनुसार घरेलू सीजन के शुरू होने से पहले टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है, साथ ही ये दौरा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद होगा। जिम्बाब्वे टीम इंडिया के बीच मैच 6 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होगा। बताया जा रहा है कि जिम्बाब्वे के साथ सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है।
READ MORE HERE :
RAHUL DRAVID: अजय जडेजा की टीम से भारतीय कोच को सता रहा है डर!
IND vs AFG: क्या है Barbados में मौसम का हाल? Weather Report Update
ROHIT SHARMA ON PAKISTANI FANS: रोहित शर्मा के बयान से पाकिस्तान में मचेगा बवाल!
Nicholas Pooran ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, विराट-रोहित को पछाड़ किया ये बड़ा कारनामा!