T20 World Cup 2026 से पहले BCCI ने कसी कमर, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल हुआ रिलीज

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे की औपचारिक घोषणा कर दी है। यह दौरा जनवरी 2026 में होगा।

iconPublished: 18 Jul 2025, 03:39 PM
iconUpdated: 18 Jul 2025, 03:40 PM

New Zealand tour of India 2026 schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले साल न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 11 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के बीच भारत का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बिच तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

न्यूजीलैंड का यह दौरा फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले हो रहा है। जो दोनों टीमों के लिए एक अहम 'ड्रेस रिहर्सल' के रूप में काम करेगा।

बड़ौदा में होगा सीरीज का आगाज

बीसीसीआई ने जनवरी 2026 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वाइट-बॉल सीरीज़ का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर भारत का दौरा करेगी। यह दौरा उस मौके के बाद हो रहा है जब न्यूजीलैंड ने 2024 के आखिर में भारत में टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती थी। ऐसे में यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

BCCI Announce New Zealand tour of India 2026 full schedule of IND vs NZ ODI and T20I Series before ICC T20I World Cup 2026

इस बार की सीरीज में वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट के मैच होंगे और इसका मकसद 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को और मजबूत करना है। बीसीसीआई के शेड्यूल के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच 11 जनवरी से 18 जनवरी तक खेले जाएंगे। ये मैच बड़ौदा, राजकोट और इंदौर जैसे बड़े शहरों में होंगे।

BCCI Announce New Zealand tour of India 2026 full schedule of IND vs NZ ODI and T20I Series before ICC T20I World Cup 2026

इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी, जो 21 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी। ये मुकाबले नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम (विजाग) और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड 2026 शेड्यूल

वनडे सीरीज

  • पहला वनडे – 11 जनवरी, बड़ौदा
  • दूसरा वनडे – 14 जनवरी, राजकोट
  • तीसरा वनडे – 18 जनवरी, इंदौर

टी20 सीरीज

  • पहला टी20 – 21 जनवरी, नागपुर
  • दूसरा टी20 – 23 जनवरी, रायपुर
  • तीसरा टी20 – 25 जनवरी, गुवाहाटी
  • चौथा टी20 – 28 जनवरी, विशाखापट्टनम
  • पांचवां टी20 – 31 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

Read More Here:

मैनचेस्टर टेस्ट को लाइव 'Free' में कब और कहां देखें? एक क्लिक में जानें टीवी और मोबाइल पर देखने का पूरा तरीका

एमएस धोनी से ये गुण सीखें शुभमन गिल... टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया 'माही मंत्र'

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News