भारत-बांग्लादेश सीरीज पर संकट! बिना सरकारी मंजूरी के नहीं होगी भिड़ंत, BCB ने दिए नए संकेत

IND vs BAN: अगस्त 2025 में होने वाली भारत-बांग्लादेश वनडे और टी20 सीरीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इसके लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना था।

iconPublished: 03 Jul 2025, 01:30 AM

Iftikhar Rahman on India Tour of Bangladesh 2025 Schedule: भारत को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां दोनों के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। लेकिन अब यह दौरा खटाई में पड़ गया है। जिसका संकेत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिया है। संकेत दिए गए हैं कि यह दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार संभव नहीं हो पाएगा और तारीखों में बदलाव संभव है।

उस वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह दौरा पूरी तरह से रद्द नहीं किया जा रहा है, बल्कि सिर्फ तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। यह सीरीज आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा है, जिसका पहला मैच 17 अगस्त को ढाका में खेला जाना था।

सिर्फ तारीखें बदलेंगी, रद्द नहीं होगी सीरीज

एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी की मीडिया कमेटी के चेयरमैन इफ्तिखार रहमान ने संकेत दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीरीज की तारीखों में बदलाव की संभावना जताई है। इफ्तिखार रहमान ने एएफपी को बताया, "दौरा रद्द करने का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन इसे दोनों बोर्डों की सहमति से फिर से निर्धारित किया जा सकता है।” उन्होंने यह भी बताया कि सीरीज़ की संभावित देरी भारतीय सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने पर निर्भर है।

388770BCB Iftikhar Rahman on India Tour of Bangladesh 2025 Schedule BCCI wait for Government Approval IND vs BAN

दौरे के समय पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि अभी तक भारत सरकार की अनुमति नहीं मिली है। माना जा रहा है कि यह देरी भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा कूटनीतिक संबंधों और बांग्लादेश में हाल ही में हुई राजनीतिक उथल-पुथल का नतीजा है। इस मुद्दे पर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार की मंजूरी मिलने तक दौरे को टाला जा सकता है।

शेड्यूल (अगर सीरीज तय समय पर होती)

  • पहला वनडे: 17 अगस्त, ढाका
  • दूसरा वनडे: 20 अगस्त, ढाका
  • तीसरा वनडे: 23 अगस्त, चटगांव
  • पहला टी20: 26 अगस्त, चटगांव
  • दूसरा टी20: 29 अगस्त, ढाका
  • तीसरा टी20: 31 अगस्त, ढाका

Read More Here: गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News