Bangladesh Tour Of Pakistan Not Clear: बांग्लादेश को पाकिस्तान दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज (BAN vs PAK) खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 25 मई से होगी, लेकिन पाकिस्तान के खराब हालात को देखते हुए बांग्लादेश अपने पैरा पीछे खींचता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान दौरे से पहले बांग्लादेश को यूएई दौरे पर मेजबान देश के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पूरी तरह से प्रतिबद्ध नजर आ रहा है, लेकिन पाकिस्तान दौरे के लिए नहीं।

पाकिस्तान दौरे के लिए प्रतिबद्ध नहीं बांग्लादेश (BAN vs PAK)

क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान दौरे को लेकर अब तक कुछ तय नहीं किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि यूएई के दौरे के लिए बांग्ला टीम पूरी तरह से तैयार है। यूएई के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत 17 मई से होगी।

इस सीरीज को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा, "अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव और तैयारी के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत, बांग्लादेश की नेशनल टीम तय शेड्यूल के अनुसार मेजबान देश के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए यूएई का दौरा करेगी। यह सीरीज अगले हफ्ते शुरू होने वाली है।"

पाकिस्तान के साथ हो रही है बातचीत (BAN vs PAK)

बांग्लादेश बोर्ड की तरफ से बताया गया कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रहे हैं। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा उनके लिए सबसे अहम है। आखिरी फैसला परिस्थित को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।

बोर्ड ने बयान में क्या कहा? (BAN vs PAK)

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर बांग्लादेश बोर्ड ने कहा, "बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) बांग्लादेश की नेशनल टीम के आगामी पाकिस्तान दौरे को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ बातचीत कर रहा है। बीसीबी इस बात को दोहराना चाहता है कि उसके खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा बोर्ड के लिए सबसे अहम है।"

आगे कहा गया, "दौरे से जुड़े सभी फैसले पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिए जाएंगे, जिससे तय किया जाएगा कि वह टीम और बांग्लादेश के लिए हित में बेस्ट हों।"

Read more:

क्या विराट कोहली ने अपने ही हाथों से खुद के वर्षों पुराने सपने का गला घोंटा? जानिए क्या है पूरा मामला!