Pakistan Squad vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए पीसीबी ने स्क्वाड का एलान किया है। एक बार फिर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को स्क्वाड से बाहर रखा गया।
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचा 'भूचाल', नए कोच के आते ही बाबर, रिजवान और शाहीन की हुई टीम से छुट्टी

Pakistan Squad vs Bangladesh: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर से बड़े बदलावों के दौर से गुजर रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इस स्क्वॉड में कुछ बड़े नामों की गैरमौजूदगी ने हर किसी को चौंका दिया है।
पूर्व कप्तान बाबर आजम, स्टार विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को एक बार फिर टीम से बाहर रखा गया है। नए कोचिंग स्टाफ और टीम मैनेजमेंट के आते ही तीनों सीनियर खिलाड़ियों को लगातार दूसरी बार नजरअंदाज किया गया है। सलमान अली आगा को टीम की कमान सौपी गई है।
बाबर-रिजवान-शाहीन फिर बाहर
20 से 24 जुलाई के बीच मीरपुर में खेले जाने वाले तीन टी20 मुकाबलों के लिए पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की है। लेकिन सबसे बड़ी चर्चा उन खिलाड़ियों की हो रही है जो टीम में नहीं हैं। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर बाहर हैं। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से यह कयास लगने शुरू हो गए हैं कि पीसीबी अब नए सिरे से टी20 टीम को तैयार कर रहा है।
Your thoughts on this squad ???#PakistanCricket pic.twitter.com/YIJpWEAlaq
— 𝑨𝙗𝒅𝙪𝒍𝙡𝒂𝙝 𝙎𝒖𝙡𝒕𝙖𝒏⁵⁶ (@Abdullahs_56) July 8, 2025
फखर और फहीम की वापसी
टीम में कुछ पुराने चेहरों की वापसी देखने को मिली है। फखर जमान और फहीम अशरफ को लंबे समय बाद फिर से टी20 टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी अनुभव के साथ टीम को संतुलन देने की कोशिश करेंगे। हारिस रऊफ मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें बाहर बैठना पड़ा है।
Fakhar-E-Pakistan will be in action in #PAKvsBAN T20 series! 🙌🏻💚
— Team Fakhar Zaman 🇵🇰 (@Team_FZ39) July 8, 2025
Stay Tuned for more updates ‼️#FakharZaman pic.twitter.com/lEDiEBEFms
पाकिस्तान की टी20 टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मोकिम