BAN vs PAK: फिर Pakistan की इज्जत हुई तार-तार, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने ऐसा धोया, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचा पाकिस्तान

BAN vs PAK: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत में बांग्लादेशी गेंदबाजों की अहम भूमिका रही।

iconPublished: 20 Jul 2025, 09:18 PM

BAN vs PAK 1st T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के मद्देनजर पाकिस्तान ने इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, वहीं कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर भी किया गया। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले (BAN vs PAK 1st T20I) में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।

बांग्लादेश के हाथों पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और बांग्लादेश ने आसानी से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

BAN vs PAK: बांग्लादेशी गेंदबाजों ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। फखर ज़मान के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।

Tanzim Hasan Shakib celebrates a wicket with his team-mates, Bangladesh vs Pakistan, 1st T20I, Mirpur, July 20, 2025

पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने एक छोर संभाले रखा और 44 रनों की समझदारी भरी पारी खेली। इसके अलावा अब्बास अफरीदी ने 22 और खुशदिल शाह ने 17 रन बनाए। पूरी पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई।

BAN vs PAK: आसान रहा बांग्लादेश के लिए लक्ष्य का पीछा

110 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी लड़खड़ाई और उन्होंने 7 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद तौहीद हृदोय और परवेज़ हुसैन इमोन ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा।

Parvez Hossain Emon and Towhid Hridoy took full control of the chase, Bangladesh vs Pakistan, 1st T20I, Mirpur, July 20, 2025

परवेज हुसैन इमोन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने जेकर अली के साथ चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। तौहीद हृदोय ने भी 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

ये भी पढ़ें- ICC नहीं तो कौन कराता है WCL टूर्नामेंट? बॉलीवुड से है सीधा कनेक्शन, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी

भारत-पाकिस्तान मैच क्यों रद्द हुआ? जानिए विवाद की पूरी कहानी और टाइमलाइन, WCL और स्पॉन्सर ने क्या कहा

पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका! IND vs PAK मैच रद्द, WCL के आधिकारिक बयान से हुआ खुलासा

Follow Us Google News