BAN vs PAK 1st T20I Match: बांग्लादेश ने पहले टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट हरा दिया। यह पाकिस्तान के लिए बड़ी बेइज्जती साबित हुई।
BAN vs PAK 1st T20I: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह पटका, घर बुलाए मेहमान की ऐसी 'बेइज्जती' आपने भी नहीं देखी होगी

BAN vs PAK 1st T20I Match Highlights: जिस तरह से बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टी20 में हराया- घर बुलाए मेहमान की ऐसी 'बेइज्जती' तो आपने कभी नहीं देखी होगी। पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर मौजूद है। सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले पाकिस्तान को 110 रन पर ऑलआउट किया और फिर 4.3 ओवर पहले जीत अपने नाम कर ली। मुकाबले में बांग्लादेश के परवेज हुसैन एमोन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने रन चेज के दौरान नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया सही फैसला (BAN vs PAK 1st T20I)
बता दें कि मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ।
Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Pakistan T20I Series 2025 | 1st T20I 🏏
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 20, 2025
The battle is on — every ball, every moment, the Tigers keep pushing. 🐯🏏#BCB #Cricket #BANvPAK#BDCricket #Bangladesh #HomeSeries pic.twitter.com/EkIwSXYAVs
109 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान
मुकाबले में पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली पाकिस्तान टीम 19.3 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे फखर जमान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन स्कोर किए। पारी में पाकिस्तान के सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। वहीं कुल 8 बल्लेबाजों ने सिंगल डिजिट ही स्कोर किया। इस दौरान बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
A clinical chase! 💥
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 20, 2025
Bangladesh sealed the victory by 7 wickets and took the lead in the series! 🇧🇩🏏
Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Pakistan T20I Series 2025 | 1st T20I 🏏#BCB #Cricket #BANvPAK #BDCricket #LiveCricket #Bangladesh #HomeSeries pic.twitter.com/fbvI0ugH5u
One game. One passion. What a victory!
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 20, 2025
Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Pakistan T20I Series 2025 - 1st T20I#BCB #Cricket #BANvPAK #BDCricket #Bangladesh #HomeSeries#BANvPAK2025 #CricketLive #WatchLive #GoBCB #liveCricket #Pakistan pic.twitter.com/lBi4fDo7sG
बांग्लादेश ने 15.3 में दर्ज की जीत
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली। टीम के लिए परवेज हुसैन एमन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 56* रन स्कोर किए। इस दौरान पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा ने 2 विकेट और अब्बास अफरीदी ने 1 विकेट चटकाया।
Read more: टेस्ट के बाद T20I में भी ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की लगाई लंका, सीरीज के पहले ही मैच में चटा दी धूल
जय शाह नो तोड़ा BCCI का दिल, ICC ने किया बड़ा एलान; इस देश को सौंपी अगले 3 WTC Final की जिम्मेदारी