Babar Azam World Best T20 Playing-11: आज वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट का दौर चल रहा है। इस फॉर्मेट में एक से एक स्टार प्लेयर्स को रखा जा सकता है। इस फॉर्मेट में किसी के लिए भी बेस्ट इलेवन टीम का सेलेक्शन करना आसान नहीं होता है। इसी बीच पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 फॉर्मेट की वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग-11 टीम का चयन किया है। लेकिन इस टीम में उन्होंने चौंकाने वाले नाम को शामिल किया है।

Babar Azam ने चुनी अपनी बेस्ट टी20 प्लेइंग-11

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट की बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी है। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया से ना तो विराट कोहली को शामिल किया और ना ही जसप्रीत बुमराह को जगह दी। सबसे हैरानी की बात ये है कि इन 11 खिलाड़ियों में बाबर ने टीम इंडिया के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को शामिल करके चौंका दिया है। तो वहीं इस टीम में उन्होंने खुद को भी शामिल नहीं किया है।

बाबर ने टीम इंडिया से सिर्फ रोहित और सूर्या को किया शामिल

बाबर आजम (Babar Azam) ने एक पॉडकास्ट के दौरान वर्ल्ड की बेस्ट टी20 प्लेइंग-11 टीम का सेलेक्शन किया। जिसमें उन्होंने ओपनिंग के लिए टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और दिग्गज बल्लेबाज रहे रोहित शर्मा के साथ पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बतौर ओपनर इस टीम में चुना है। वहीं बाबर ने नंबर-3 पर अपने हमवतन फखर जमान और चौथे नंबर पर टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा है।

बाबर आजम ने खुद को भी रखा टीम से दूर, पाकिस्तान के रिजवान और फखर को दी जगह

इस टीम में आगे बाबर के अनुसार नंबर-5 पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर, छठे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर और सातवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यानसेन को रखा है। इसके बाद अफगान स्टार राशिद खान को 8वें स्थान पर रखा है। बाबर आजम के ने इस टीम में पेस बैटरी में पाकिस्तान के किसी गेंदबाज को शामिल नहीं किया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के साथ मिचेल स्टार्क को रखा तो वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल कर बेस्ट प्लेइंग-11 तैयार की।

बाबर आजम के द्वारा चुनी गई टी20 की वर्ल्ड बेस्ट 11

रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड मिलर, मार्को येनसन, राशिद खान, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मार्क वुड

Also Read- IPL 2.0 शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है आज RCB और KKR का मुकाबला, जानिए क्या है वजह