खतरे में रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड.. IPL के बीच बाबर आजम ने 58 गेंदों में ठोका शतक

कीवीयों के खिलाफ पाक की जीत में Babar Azam का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने केवल 58 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
Babar Azam

Babar Azam, Image Twitter

एक तरफ IPL का नशा फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी क्रिकेट की धूम मची हुई है। रविवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जहां पाक ने मेहमान टीम 38 रन से हराया। 

ये भी पढ़ें- IPL के बीच कीवी पेसर ने मचाया तहलका.. पाक के खिलाफ ली अनोखी हैट्रिक, फिर भी हार गई टीम

जमकर बोला बाबर का बल्ला

पाक की जीत में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने केवल 58 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। हमेशा धीमी बल्लेबाजी के चलते आलोचना का शिकार होने वाले बाबर का स्ट्राइक रेट इस आतिशी पारी के दौरान 174.14 का रहा।

उनके अलावा मोहम्मज रिजवान ने भी 34 गेंदों पर 50 रन बनाए। मेजबान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी को 2 विकेट मिले। 

193 रनों का पीछा करते हुए कीवी टीम 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और मैच हार गई। मार्क चैपमैन (65) टॉप स्कोरर रहे। पाक की ओर से हारिस राऊफ को 4 विकेट मिले। 5 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 की अहम बढ़त बना ली है।

खतरे में रोहित का रिकॉर्ड 

अपनी शतकीय पारी के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रिकॉर्ड्स की बारिश कर डाली। टी20 इंटरनेशनल में उनका ये तीसरा शतक रहा। इसी शतक के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। दरअसल, T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित के नाम पर दर्ज है। हिटमैन ने अब तक भारत के लिए इस फॉर्मेट में 4 शतक जमाए हैं। वहीं बाबर 3 लगाकर अब शर्मा जी के बहुत करीब पहुंच गए हैं। 

पाक और न्यूजीलैंड के बीच अभी 3 टी20 मैच और खेले जाएंगे, जहां ना सिर्फ बाबर के पास रोहित से आगे निकले का मौका होगा बल्कि वह भारतीय कप्तान के रिकॉर्ड की बराबरी भी आसानी से कर सकते हैं। 

T20I में सबसे ज्यादा शतक 

खिलाड़ी का नाम टी20 इंटरनेशनल में शतक
रोहित शर्मा (भारत) 4
बाबर आजम (पाकिस्तान) 3*
सबावन दविज़ी (चेक रिपब्लिक) 3
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) 3
कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) 3
सूर्यकुमार यादव (भारत) 3

फिंच को पछाड़ा 

बाबर आजम ने पाकिस्तान की पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। T20I में उनका ये तीसरा और ओवरऑल टी20 क्रिकेट में कुल 9वां शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कंगारू कैप्टन आरोन फिंच का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिंच ने फटाफट फॉर्मेट में 8 शतक लगाए थे, अब बाबर 9 शतकों के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं। सबसे आगे क्रिस गेल (22) का नाम आता है।

Latest Stories