पाकिस्तान काफी समय के बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट करने वाला हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शरूआत 19 फ़रवरी से होने वाली हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियों में लग चुका हैं जहाँ पाकिस्तान की टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बाबर आज़म के फॉर्म पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे क्योंकि इंग्लैंड के दौरे के बाद उन्हें ड्रॉप भी किया गया था। हालाँकि साउथ अफ्रीका के दौरे पर बाबर आज़म का बल्ला बोल रहा हैं और वें वापिस से फॉर्म में आ चुके हैं।
बाबर आज़म ने हासिल किया फॉर्म
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म इस वक़्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं जहाँ इस दौरे पर वें काफी अच्छे फॉर्म में है। इस दौरे पर उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में दोनों ही पारियों में अर्धशतक जड़े हैं। दूसरी पारी में उन्होंने 89 रन बनाए हैं वहीं पहली पारी में 58 रन बनाए थे।
इसके अलावा उन्होंने पहले मुकाबले की दूसरी पारी में भी 50 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे और टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला काफी अच्छे तरीके से चल रहा था। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले बाबर आज़म ने अपना फॉर्म हासिल कर लिया हैं।
बाबर आज़म से सभी को काफी उम्मीदें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होस्टिंग राइट पाकिस्तान के पास हैं जहाँ उन्हें इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं। पाकिस्तान ही इस टूर्नामेंट की गत विजेता हैं और बाबर आज़म के प्रदर्शन के ऊपर टीम के प्रदर्शन भी काफी ज्यादा निर्भर करने वाली है।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल