Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम से रिपोर्टर ने ऐसा सवाल पूछा, जिस पर वह गुस्सा हो गए। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
"पूरी टीम खत्म होने पर बोलेंगे...रिपोर्टर ने बाबर आजम से पूछा सवाल, बुरी तरह भड़क गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान

Babar Azam Angry On Reporter: पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL) की गूंज तेज हो चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अप्रैल, शुक्रवार से होगी। इससे पहले पेशावर जल्मी की कमान संभालने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक रिपोर्टर पर भड़कते हुए दिखाई दिए। पीएसएल से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर से पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
रिपोर्टर ने Babar Azam से पूछा सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर को पहले ही बोल दिया गया था कि वो बाबर से कोई पर्सनल सवाल ना पूछें। इसके बाद रिपोर्टर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से टीम की हालत को लेकर सवाल किया। रिपोर्टर ने पूछा, "आप मौजूदा परफॉर्मेंस या टीम के मौजूदा हालात पर आप किस दिन बोलेंगे? जिस पूरी टीम खत्म हो जाएगी उस दिन बोलेंगे कि पाकिस्तान की क्रिकेट में क्या हो रहा है।"
Babar Azam ने दिया जवाब
रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा, "देखिए, जहां मुझे बोलना होता है वहां मैं बोलता हूं। ये चीज मैं यहां मीडिया के सामने बैठकर नहीं बोलूंगा कि क्या करना चाहिए। मुझे जहां जिसको बोलना होता है, मैं कमरे के अंदर बोल देता हूं।
ढिंढोरा नहीं पीटूंगा
बाबर ने आगे कहा, "बात अगर जिनको भी करनी है, अगर आप पीसीबी के मैनेजमेंट या किसी की भी बात कर रहे हैं, तो मैं यहां आकर ढिंढोरा नहीं पीटूंगा कि ये होना चाहिए या वो होना चाहिए। ये मेरी जॉब नहीं है।"
Question: Will you speak on the current performance when the team is finished?
— junaiz (@dhillow_) April 10, 2025
Babar Azam: I speak when I need to. Main yahan a kar dheendora nahi peetunga pic.twitter.com/sH8VZm7UiX
न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल
पाकिस्तान टीम हाल ही में 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था। दोनों ही सीरीज में पाकिस्तान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने 3-0 से पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया था।