/sportsyaari/media/media_files/2025/01/27/zNp9Daacx9OmibDZNnmT.png)
Axar Patel got big responsibility for the third T20 BCCI informs through social media
Axar Patel: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का जत्था चेन्नई से राजकोट पहुंच चुका है। बता दें कि 28 जनवरी को दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। भारत फिलहाल पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है। अगला टी20 निरंजन शाह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आगामी मुकाबले से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Axar Patel को तीसरे टी20 से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी
अक्षर पटेल (Axar Patel) तीसरे टी20 से पहले अलग भूमिका में नजर आए। दरअसल चेन्नई में खेले गए आखिरी मैच के बाद टीम इंडिया अगले मुकाबले के लिए राजकोट ट्रैवेल कर रही थी। इस दौरान अक्षर व्लॉगर बने हुए थे। दरअसल बीसीसीआई की ब्रॉडकास्टिंग टीम का एक कैमरा अक्षर पटेल को दिया गया।
31 वर्षीय खिलाड़ी ने सुबह उठने से लेकर राजकोट पहुंचने तक के सफर का वृत्तांत बताया। इस बीच उन्होंने टीम के कई सारे खिलाड़ी जैसे- हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रमदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी से लेकर टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल से बातचीत की।
अक्षर ने मोर्केल से पूछा कि टीम इंडिया में उनका सबसे अच्छा दोस्त कौन है। इसके जवाब में मोर्केल ने अक्षर का नाम लिया और कहा कि वह काफी बेहतरीन तरीके से कैमरामैन का काम कर रहे हैं।
वहीं हार्दिक ने अक्षर पटेल से पूछा "ये क्या कर रहे हो?" जिसके जवाब में भारतीय ऑलराउंडर ने हंसते हुए कहा, "व्लॉग बना रहा हूं।"
𝙏𝙚𝙖𝙢 𝙑𝙡𝙤𝙜 🎬
— BCCI (@BCCI) January 27, 2025
Chennai ✈️ Rajkot
Presenting Axar Patel in a never seen before Avatar 😎
The #TeamIndia vice-captain goes behind the cam 🎥#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @akshar2026 pic.twitter.com/RuTGW8ChYN
Read More Here:
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
WI vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी में लाइव मैच के दौरान घुसी जॉन सीना की आत्मा, अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे... देखें वीडियो
Mohammed Shami को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब खेलने उतरेंगे भारतीय तेज गेंदबाज