Axar Patel को तीसरे टी20 के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी, BCCI ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

Axar Patel got big responsibility for the third T20 BCCI informs through social media: आगामी मुकाबले से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Axar Patel got big responsibility for the third T20 BCCI informs through social media

Axar Patel got big responsibility for the third T20 BCCI informs through social media

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Axar Patel: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का जत्था चेन्नई से राजकोट पहुंच चुका है। बता दें कि 28 जनवरी को दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। भारत फिलहाल पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है। अगला टी20 निरंजन शाह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आगामी मुकाबले से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Axar Patel को तीसरे टी20 से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी

अक्षर पटेल (Axar Patel) तीसरे टी20 से पहले अलग भूमिका में नजर आए। दरअसल चेन्नई में खेले गए आखिरी मैच के बाद टीम इंडिया अगले मुकाबले के लिए राजकोट ट्रैवेल कर रही थी। इस दौरान अक्षर व्लॉगर बने हुए थे। दरअसल बीसीसीआई की ब्रॉडकास्टिंग टीम का एक कैमरा अक्षर पटेल को दिया गया।

31 वर्षीय खिलाड़ी ने सुबह उठने से लेकर राजकोट पहुंचने तक के सफर का वृत्तांत बताया। इस बीच उन्होंने टीम के कई सारे खिलाड़ी जैसे- हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रमदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी से लेकर टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल से बातचीत की।  

अक्षर ने मोर्केल से पूछा कि टीम इंडिया में उनका सबसे अच्छा दोस्त कौन है। इसके जवाब में मोर्केल ने अक्षर का नाम लिया और कहा कि वह काफी बेहतरीन तरीके से कैमरामैन का काम कर रहे हैं।

वहीं हार्दिक ने अक्षर पटेल से पूछा "ये क्या कर रहे हो?" जिसके जवाब में भारतीय ऑलराउंडर ने हंसते हुए कहा, "व्लॉग बना रहा हूं।"

 

Read More Here:

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

WI vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी में लाइव मैच के दौरान घुसी जॉन सीना की आत्मा, अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे... देखें वीडियो

Mohammed Shami को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब खेलने उतरेंगे भारतीय तेज गेंदबाज

Latest Stories