हेड-अभिषेक और ईशान किशन की खैर नहीं, आज खेलेगा LSG का खूंखार गेंदबाज; हैदराबाद की लगेगी लंका

आज 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच खेला जाएगा, जिसमें खूब सारे रन बनने का अनुमान है। इस मैच में लखनऊ के लिए अच्छी खबर यह है कि आवेश खान वापसी करने वाले हैं।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 27 Mar 2025, 04:33 PM

Avesh Khan Return SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL में ऐसा रुतबा कायम कर लिया है कि जब भी उसका मैच होता है सब रोमांचित हो उठते हैं। आज SRH की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है और यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में लखनऊ टीम में आवेश खान वापसी (Avesh Khan Injury) करने वाले हैं, जो चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे।

SRH vs LSG: लखनऊ के खूंखार गेंदबाज की वापसी

Avesh Khan को आखिरी बार जनवरी 2025 में कोई क्रिकेट मैच खेलते देखा गया था, तभी से उन्हें दायें घुटने की चोट परेशान कर रही थी। अब बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ने उन्हें क्रिकेट मैदान में वापसी की अनुमति दे दी है। वो संभव ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। आपको याद दिला दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में LSG की बॉलिंग यूनिट की पोल खुल गई थी।

Avesh Khan को स्प्रिंट का अभ्यास करते देखा गया है और उसके बाद नेट्स में भी पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करते नजर आए। आवेश की वापसी LSG टीम के लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि मोहसिन खान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। मयंक यादव और आकाशदीप अभी चोटिल हैं और उनकी वापसी पर अब भी संदेह बना हुआ है।

SRH vs LSG: बहुत कमजोर है LSG का गेंदबाजी लाइन-अप

लखनऊ सुपर जायंट्स का गेंदबाजी लाइन-अप बहुत कमजोर लग रहा है। LSG ने पिछले मैच में शार्दुल ठाकुर को नहीं खिलाया था, लेकिन अब टीम के कमजोर गेंदबाजी लाइन-अप को देखते हुए ठाकुर को खिलाना बहुत जरूरी हो गया है। रवि बिश्नोई के अलावा टीम के पास कोई अन्य घातक गेंदबाज दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि पिछले मैच में दिग्वेश राठी ने भी काफी प्रभावित किया था, जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

Avesh Khan का IPL करियर

Avesh Khan ने अब तक अपने 63 मैचों के IPL करियर में 74 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन आवेश राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे और पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 19 विकेट लिए थे। साल 2023 तक आवेश LSG के लिए ही खेले थे, लेकिन IPL 2025 के लिए लखनऊ टीम ने एक बार फिर उनपर भरोसा दिखाया है।

Read More Here:

आज IPL 2025 में SRH और LSG का मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

Karun Nair: रंग लाई करुण नायर की मेहनत? इस तरह टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुले?

Follow Us Google News