WTC Final 2025: सिडनी टेस्ट का परिणाम आ चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेटों से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ उन्होंने डब्लूटीसी फाइनल 2025 का समीकरण ही बदल दिया है। बता दें कि कंगारुओं ने 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 कब्जाने के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल (WTC Final 2025) में भी अपनी जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का क्या है हाल, आगे इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final 2025 के लिए क्वालीफाई
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीतने के साथ ही उनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी धाराशायी कर दी हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के बाद अब कंगारू दूसरी टीम बन गई है, जिसने डब्लूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया हो। साथ ही टीम इंडिया अब फाइनल के रेस से बाहर हो गई है।
डब्लूटीसी प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका पहले पायदान पर मौजूद है। उन्होंने 11 में से 7 मैचों में जीत हासिल की। उनके खाते में 88 अंक है। साथ ही उनकी जीत प्रतिशत 66.67 रही है। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह 17 मैचों में 11 जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। पैट कमिंस की टीम के 130 अंक है साथ ही उनकी जीत प्रतिशत 63.73 की रही।
टूटी भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें
तीसरे नंबर पर टीम इंडिया है। यह टीम लगातार तीसरी बार डब्लूटीसी फाइनल में पहंचने में नाकाम रही। मेन इन ब्लू के 19 मैचों में 9 जीत समेत कुल 114 अंक है। भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साईकल में जीत प्रतिशत 50 की रही।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि 11 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होगी।
Read More Here:
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड