/sportsyaari/media/media_files/2025/02/05/SdXSsUb2PLYRrarXkp0G.jpg)
ICC Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लग चुका है। लगभग आठ साल बाद आयोजित किये जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है। आईसीसी प्रतियोगिता के लिए ऑस्ट्रेलिया की शुरूआती टीम में शामिल मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के चोटिल होने के कारण बाहर होने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बुधवार को मीडिया को बताया कि कप्तान पैट कमिंस अभी भी मैच के लिए फिट नहीं हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी वापसी करने की संभावना बहुत कम है।
हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान
कराची में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के पहले मैच से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज़ होगा । भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। मगर इन सब से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सिर्फ पैट कमिंस ही नहीं बल्कि 19 फरवरी से शुरू होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में जोश हेजलवुड का भी ठीक हो पाना मुश्किल लग रहा है। मैकडोनाल्ड ने पुष्टि करते हुए कहा की चयनकर्ता अंतिम निर्णय लेने से पहले आने वाले दिनों में चिकित्सक निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। हेज़लवुड हाल ही में बाजू और पिंडली की चोटों से उबरे हैं, जिसके कारण वे भारत के खिलाफ कई टेस्ट और श्रीलंका के टेस्ट दौरे से बाहर हो गए थे।
कौन करेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी?
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की अगर पैट कमिंस नहीं खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कौन करेगा? आपको बता दें की इस रेस में 2 नाम अभी टॉप पर चल रहे हैं। पहला नाम है स्टीव स्मिथ का और दूसरा नाम है ट्रेविस हेड का, जो की ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलना है। बाकी अगले कुछ दिनों में शायद पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तबियत को लेकर कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
Read More Here:
किन देशो के खिलाफ कैसी है Virat Kohli की वनडे औसत, देखें लिस्ट!
किस भारतीय खिलाड़ी ने T20 Cricket की एक पारी में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट!