बता दें कि इस दौरान मैच नहीं हो सका लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री दोनों टीमों के प्लेयर्स के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए। अल्बनीज ने इसकी तस्वीरें भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं। उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बातचीत की तस्वीर भी साझा की है।
Anthony Albanese ने बातचीत की तस्वीरें की साझा
टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेलना है और ऐसे में उन्होंने प्राइम मिनिस्टर इलेवेन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच पिंक बॉल से खेलने का फैसला किया था। हालाँकि, पहले दिन का मैच नहीं हो सका और इस दौरान ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री प्लेयर्स के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए।
अल्बनीज ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि "प्राइम मिनिस्टर इलेवेन और इंडियन टीम के खिलाड़ी मैदान पर जाने के लिए बहुत ही उत्सुक थे। हालाँकि, बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो सका लेकिन मैदान पर खिलाड़ियों और फैंस से बात करना एक अच्छा अनुभव रहा।" उन्होंने इस दौरान भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवेन दोनों ही टीमों की तस्वीरें साझा की हैं।
The PM’s XI and Indian cricket teams are keen to get out on the field.
— Anthony Albanese (@AlboMP) November 30, 2024
The rain has delayed play for today, but it’s been great to chat with players and fans at Manuka Oval. pic.twitter.com/MADMyDArPD
50-50 ओवर का होगा मैच
पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद अब दूसरे दिन दोनों ही टीमें 50-50 ओवर का मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी। इस मुकाबले के लिए भारतीय समयानुसार सुबह 8:40 बजे टॉस होगा, जबकि मैच की शुरुआत 9:10 बजे से होने वाली है। हालाँकि, दूसरे दिन भी बारिश होने की संभावना है।