Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 के अंत में एक कार दुर्घटना के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे। इसके बाद वे एक साल से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे और उसके बाद शानदार वापसी की थी। पंत ने वापसी के बाद से टीम इंडिया के लिए बेतरीन प्रदर्शन किया है और अब इस खिलाड़ी की चर्चा ऑस्ट्रेलिया में भी खूब हो रही है।
दरअसल, इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर ऑलऑउट हो गई और इसमें पंत ने 37 रनों के अहम पारी खेली। ऐसे में अब ऑस्ट्रलियन मीडिया पंत की इस वापसी को लेकर चर्चा कर रही है।
Rishabh Pant की ऑस्ट्रेलिया में हो रही है चर्चा
बता दें कि ऋषभ ने एक जानलेवा कार दुर्घटना के बाद टीम इंडिया में वापसी की, जो एक बहुत ही मुश्किल कार्य था। पंत की वापसी पर 7क्रिकेट ने एक स्टोरी शेयर की है और वे भारत में उस स्थान पर पहुँचे, जहाँ पर पंत का एक्सीडेंट हुआ था।
7 क्रिकेट ने बात करते हुए उन दोनों लोगों से बात की, जिन्होंने पंत को सबसे पहले देखा था और ऋषभ को हॉस्पिटल पहुँचाया था। हालाँकि, इन दोनों को ये पता नहीं था कि पंत कौन हैं। ऐसे में अब इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया में भी बात हो रही है और उनके वापसी की सराहना हो रही है।
The two people who saved Rishabh Pant's life after his accident had no idea who he was.@beastieboy07 travels back to India to retrace the steps from Pant's accident to his return, but also much more than that.
— 7Cricket (@7Cricket) November 23, 2024
The tale of Rishabh's recovery, from those closest to him 🙏 pic.twitter.com/UuzaJBN0QT
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दुर्घटना के बाद से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए वापसी की थी और वहाँ पर भी बल्ले के साथ शानदार खेल दिखाया था। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में अब ऋषभ से एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
READ MORE HERE :
टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही
IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन