Team India: भले ही भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के बलबूते पहुंची हो, मगर उनके ऊपर लगातार पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। गौरतलब है कि यह टीम केवल एक ही मैदान पर अपने सभी मुकाबले खेल रही है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान जाकर खेलने की अनुमति नहीं दी थी।

इसके बाद आईसीसी ने इसे हाईब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करवाया। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जगह उगला है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Team India के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उठाए सवाल

टीम इंडिया (Team India) का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 4 मैचों में लगातार चार जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई। हालांकि मेन इन ब्लू को उनकी सफलता का श्रेय नहीं मिल रहा है।

दरअसल आलोचकों का कहना है कि भारत को आईसीसी की तरफ से कई सुविधाएं मुहैया कराई गई। इसके तहत इस टीम को उनके सभी मैच एक ही जगह पर खेलने को मिला। इंडियन टीम को ट्रैवेल नहीं करना पड़ा और उन्हें दुबई की परिस्थितियों का अच्छे से अंदाजा चल गया। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मीडिया "फॉक्स स्पोर्ट्स" ने अपने एक आर्टिकल में कहा,

"यह कोई आदर्श समाधान नहीं था, लेकिन विकल्प भारत को टूर्नामेंट से बाहर करना था। जो प्रसारण अधिकारों और रेवेन्यू के नुकसान के कारण एक व्यवहार्य विकल्प नहीं था। पाकिस्तान को कथित तौर पर आईसीसी से मेजबानी शुल्क के रूप में 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलने वाले थे, लेकिन अगर भारत भाग नहीं लेता तो रेवेन्यू वितरण में संभावित रूप से बदलाव किया जा सकता था।"

"उलझे हुए शेड्यूल की वजह से भारत के विपक्षी दल चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे अभियान के दौरान संयुक्त अरब अमीरात से आते-जाते रहे, जबकि रोहित शर्मा की टीम दुबई में कैंप लगाती रही। इस व्यवस्था ने न केवल भारत को अतिरिक्त लाभ दिया, बल्कि क्रिकेट पर एशियाई ताकतवर टीम के प्रभाव को भी दर्शाया।"

"यदि भारत आज रात दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीत जाता है, तो इस जीत के साथ उनके ऊपर धब्बा भी लगा होगा।"

Read More Here:

WPL 2025 से बाहर हुई पिछले साल की चैंपियन RCB, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन