टीम इटली की, कप्तान ऑस्ट्रेलिया का! 2026 टी20 वर्ल्ड कप में होगा बड़ा खेल!

Italy Cricket Team: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए इटली ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया है। खास बात यह है कि टीम की कप्तानी एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कर रहा है।

iconPublished: 12 Jul 2025, 08:49 PM
iconUpdated: 12 Jul 2025, 11:34 PM

Italy Cricket Team: क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली लेकिन प्रेरणादायक खबर सामने आई है। इटली क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह पहला मौका है जब इटली जैसी गैर-पारंपरिक क्रिकेटिंग नेशन ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है।

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में फरवरी-मार्च 2026 के बीच आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट में इटली की एंट्री ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। सबसे खास बात यह है कि इस टीम की कमान एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो बर्न्स संभालने वाले हैं, जिनका इस सफलता में बड़ा योगदान रहा है।

ऑस्ट्रेलिया का होगा कप्तान

इटली को टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार जगह दिलाने में जो बर्न्स की भूमिका निर्णायक रही। जो बर्न्स वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को अलविदा कहकर इटली क्रिकेट को चुना और टीम को वर्ल्ड कप तक पहुंचाया। वे ही टी20 विश्वकप 2026 में इटली की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Joe Burns, the Italy captain, admired his medal, Italy vs Netherlands, ICC Men's T20 World Cup Europe Region Final, The Hague, July 11, 2025

ऑस्ट्रेलिया के लिए कैसा रहा था जो बर्न्स का करियर?

जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि 2015 में उन्होंने वनडे क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने कुल 23 टेस्ट मैचों की 44 पारियों में 1442 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 6 मैच खेले, जिसमें 146 रन बनाए और एक अर्धशतक उनके नाम है।

Joe Burns drives during Australia's second innings, Australia v New Zealand, 2nd Test, Melbourne, 3rd day, December 28, 2019

इटली जाने के पीछे की भावुक कहानी

जो बर्न्स के नाना-नानी इटली के निवासी थे और उनका छोटा भाई डोमिनिक भी वहीं "नॉर्दर्न फेडरल्स" के लिए सब-डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट खेलता था। पिछले साल फरवरी में डोमिनिक का अचानक निधन हो गया, जिसने जो बर्न्स को झकझोर दिया। इसके बाद मई 2024 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से दूरी बनाते हुए अपने भाई की याद में इटली जाकर क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया।

Read more: लॉर्ड्स में शतक से पहले रन आउट के बाद भी क्यों हो रही है ऋषभ पंत की तारीफ? रिएक्शन जीत लेंगे दिल

Follow Us Google News