Ashes 2023: रोमांच के चरम पर खत्म हुआ पहला टेस्ट, कमिन्स और लायन ने बाजी पलटकर जिताया मैच

आखिरी दिन सुबह के सेशन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। लंच के बाद दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 281 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

द एशेज (The Ashes 2023) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच रोमांचक संघर्ष के बाद समाप्त हो गया है। इस मैच ने एक बार फिर दिखा दिया कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को बेस्ट क्यों माना जाता है। द एशेज के लिए लोगों की जो अपेक्षाएं थीं, उस पर ये मैच खरा उतरा।

पल-पल मैच इधर से उधर होता रहा, दोनों टीमें हार मानने के लिए तैयार ही नहीं थीं। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरकार रोमांच की चरम सीमा तक गए इस मैच को आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने कमिन्स और लायन की अविश्वनीय बल्लेबाजी से जीत लिया। वैसे इंग्लैंड ने अपना बैजबॉल (Bazball) क्रिकेट (Cricket) दिखाते हुए इस मैच के रिजल्ट निकलने में अहम भूमिका निभाई। 

हालांकि बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन सुबह के सेशन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। लंच के बाद दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 281 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल खेल की समाप्ति पर ख्वाजा 34 और बोलेंड 13 रन पर नाबाद थे, उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। 

ये भी पढ़ेंः वापसी के प्रयास में लगे Mayank Agarwal ने, किया कुछ ऐसा जीता सबका दिल

बारिश ने डाला खलल, लंच के बाद शुरू हुआ मैच  

Image Credit ICC

आज के खेल में बारिश ने पहले सेशन में रुकावट डाल दी और लंच से पहले मैच शुरू नहीं हो सका। लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो कल के नाबाद बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा 34 रन और स्कॉट बोलेंड 13 रन से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी की और शुरुआत में इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिलने दी। 

ये भी पढ़ेंः Najam Sethi ने छोड़ा पीसीबी प्रेसीडेंट पद, ये होंगे अब नए PCB Chairman!

खतरनाक नजर आ रही इस साझेदारी को ब्रॉड ने तोड़ा, जब उन्होंने नाइट वाचमैन के रूप में आए स्कॉट बोलेंड को 20 रन पर आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड ने भी संभल कर बल्लेबाजी की। टी से पहले मोईन अली ने हेड को 16 रन के स्कोर पर आउट कर कंगारू टीम को आज का दूसरा झटका दिया। टी के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने हाथ में विकेट रखकर रनचेज में खुद को बनाए रखा। 

ये भी पढ़ेंः WC 2023: India के खिलाफ Miandad ने फिर उगला जहर, कहा 'Pakistan नहीं आना तो भाड़ में जाओ'

आखिरी सेशन में भी जारी रहा रोमांच 

Image Credit ICC

टी के बाद भी मैच में पूरा रोमांच बना रहा, कभी इधर से उधर झूलता रहा। ऑस्ट्रेलिया ने वेट एंड वाच की रणनीति अपनाई और खुद को मैच में बनाए रखा। इस रोमांच से भरे मैच में 192 के स्कोर पर कैमरून ग्रीन छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें रॉबिन्सन ने चलता किया। इस मैच को अपने लिए यादगार बनाने वाले ख्वाजा 7वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। 

209 रन के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा जब 65 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने तो लगा इंग्लैंड अब ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस देगा। लेकिन एलेक्स कैरी के साथ कप्तान कामिन्स ने संघर्ष जारी रखा, जो कैरी के आउट होने से खत्म हुआ। कैरी को जो रूट ने 20 रन पर कॉट एंड बोल्ड किया। जब आठवें विकेट के रूप में कैरी आउट हुए, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 227 रन था।  

इंग्लैंड के जीतने की संभावनाएं प्रबल हो गईं, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नाथन लायन (Nathan Lyon) ने पैट कमिन्स (Pat Cummins) के साथ मिलकर मैच का रुख ही बदल दिया। इन दोनों ने इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेरते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। और आखिर में दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से यादगार जीत दिला दी। कमिन्स ने 44 और लायन ने 16 रनों की शानदार अविजित पारियां खेलीं। 

Latest Stories