टेस्ट के बाद T20I में भी ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की लगाई लंका, सीरीज के पहले ही मैच में चटा दी धूल

AUS vs WI 1st T20I: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल करते हुए वेस्टइंडीज को धूल चटा दी। इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की लंका लगाई थी।

iconPublished: 21 Jul 2025, 09:43 AM
iconUpdated: 21 Jul 2025, 09:45 AM

AUS vs WI 1st T20I Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट के बाद अब पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (20 जुलाई) को जमैका में खेला गया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 190 रनों के बड़े टोटल का पीछा करते हुए जीत दर्ज की।

कंगारू टीम के लिए मिचेल ओवेन और कैमरून ग्रीन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके अलावा बेन ड्वार्शुइस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। मिचेल ओवेन को मुकाबले का 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ एक विकेट भी चटकाया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया सही फैसला (AUS vs WI 1st T20I)

बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। रन चेज में ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद शेष रहते ही जीत अपने खाते में डाल ली थी।

AUS vs WI 1st T20I Match Highlights
AUS vs WI 1st T20I Match Highlights

वेस्टइंडीज ने बनाया बड़ा टोटल

पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए रोस्टन चेज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन स्कोर किए। इसके अलावा कप्तान शाई होप ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन स्कोर किए।

ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद पहले ही जीता मैच

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली। इस तरह ऑस्ट्रेलिाय ने टेस्ट के बाद टी20 में भी वेस्टइंडीज की लंका लगा दी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी।

वहीं अब खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 जुलाई (भारत समय के अनुसार 23 जुलाई) को खेला जाएगा। दूसरा मैच भी जमैका में ही खेला जाएगा।

Read more: IND vs ENG 4th Test: ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, कैसी है मैनचेस्टर की Pitch Report?

जय शाह नो तोड़ा BCCI का दिल, ICC ने किया बड़ा एलान; इस देश को सौंपी अगले 3 WTC Final की जिम्मेदारी

India vs England: जिस खिलाड़ी ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अंग्रेजों के उड़ाए थे होश, चोट के कारण सीरीज से हुआ बाहर!

क्या है ये चीज? इंग्लैंड दौरे पर कई खिलाड़ियों के कान पर दिखी अनोखी डिवाइस, जानें खासियत

Follow Us Google News