AUS vs SA WTC Final 2025 Live Streaming In India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच खिताबी भिड़त लंदन के लॉर्ड्स में होगी। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का लगातार दूसरा और अफ्रीका के लिए पहला फाइनल होगा। अब सवाल यह उठ रहा है कि इंग्लैंड के लंदन में खेले जाने वाले इस मुकाबले को आप भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे? आइए जानते हैं मुकाबले से जुड़ी हर एक डिटेल।

कब होगा मैच? (WTC Final 2025 Live Streaming)

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा। बता दें कि मुकाबले के लिए 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।

कहां होगा मैच? (WTC Final 2025 Live Streaming)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा, जिसे क्रिकेट का मक्का भी बोला जाता है। खिताबी मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरे के सामने होंगी।

भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव? (WTC Final 2025 Live Streaming)

ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को भारत में स्टार स्पोर्ट्स के जरिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग? (WTC Final 2025 Live Streaming)

भारत में खिताबी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के एप और वेबसाइट के जरिए की जाएगी।

AUS vs SA WTC Final 2025 Live Streaming
AUS vs SA WTC Final 2025 Live Streaming

2023-25 चक्र में ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में कुल 12 टेस्ट खेले, जिसमें 8 में जीत दर्ज की और 3 में हार का सामना किया। बाकी एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में कुल 19 टेस्ट खेले। इस दौरान टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की, 4 में हार का सामना किया और 2 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड

टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।

Read more:

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज का नाम बदलने पर जेम्स एंडरसन ने दिया रिएक्शन, सचिन तेंदुलकर को लेकर बोल गए बड़ी बात