Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर क्रिकेट जगत में उथल-पूथल मची हुई है। ये टूर्नामेंट किस वेन्यू पर खेला जाएगा और भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा या नहीं?
Asia Cup 2025: क्या भारत के बाहर होगा एशिया कप? पाकिस्तान भी लेगा हिस्सा, IND vs PAK मैच को लेकर आया बड़ा अपडेट

Table of Contents
Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती है, मैच का रोमांच कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। फैंस भी बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार करते हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और राजनीतिक मतभेद के चलते भारत-पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट में आमने-सामने आती हैं।
हाल ही में 'ऑपेरशन सिंदूर' के बाद एशिया कप 2025 पर संकट के बादल गहराने लगे थे लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो अब इस टूर्नामेंट से संकट के बादल हटते नजर आ रहे हैं। ऐसे में ये बात जानना जरूरी है कि क्या ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होगा या भारत में होगा और क्या भारत-पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में आमने-सामने आएंगी?
किस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 5 सितंबर से शुरू हो सकता है। वहीं दूसरी ओर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 7 सितंबर को देखने को मिल सकता है। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच दो बार भिड़ंत होगी और दूसरी बार ये दोनों 14 सितंबर को एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं।
कितने दिन चलेगा एशिया कप?
एशिया कप 2025 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी। ये टूर्नामेंट 17 दिनों तक चलेगा और 21 सितंबर को इसका फाइनल खेला जा सकता है। पहले खबरें आई थी कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा। सोनी स्पोर्ट्स के पोस्टर से भी पाकिस्तान के कप्तान का चेहरा गायब होने के बाद इस खबर को और हवा मिल गई। पर अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खेलेगा।
कहां हो सकता है एशिया कप?
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अगले 3 एशिया कप साइकल के बारे में भी बताया है। 2027 में पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं 2029 में बांग्लादेश और 2031 में श्रीलंका इसे होस्ट करेगा। इस बार एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है लेकिन सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की बात चल रही है।
Read More: ईशान किशन के दोहरे शतक से शिखर धवन के करियर खत्म होने का क्या संबंध? गब्बर ने खुद किया खुलासा