Asia Cup से पहले मोहसिन नकवी की मनमानी, पाकिस्तान को पड़ सकती है भारी, BCCI ने दे डाली ये वॉर्निंग

Asia Cup 2025: भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2025 पर अब संकट के बादल घिरते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था सितंबर में ये टूर्नामेंट शुरू होने वाला है पर अब BCCI एशिया कप को बायकॉट कर सकता है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Jul 2025, 05:59 PM
iconUpdated: 19 Jul 2025, 06:16 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 होगा या नहीं इस बात को लेकर दिनों दिन सस्पेंस गहराता जा रहा है। सितंबर 2025 से इस होने वाले टूर्नामेंट से पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई (BCCI) में ठन गई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी (ACC) की अगली बैठक 24 जुलाई को बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में होनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने ढाका जाने से साफ मना तक दिया है।

BCCI ने साफ तौर पर कह दिया है कि वे इस मीटिंग के लिए ढाका नहीं जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के सीनियर अधिकारी ने एसीसी और पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी को इस बात की सूचना दे दी है। माना जा रहा है BCCI के ढाका में होने वाली मीटिंग में शामिल ना होने के पीछे की वजह भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहा राजनीतिक तनाव हो सकता है।

Asia Cup 2025, IND vs PAK
Asia Cup 2025, IND vs PAK

BCCI को ढाका में मीटिंग गंवारा नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई के अलावा श्रीलंका,अफगानिस्तान और ओमान क्रिकेट बोर्ड ने भी ये बात साफ कर दी है कि अगर एशिया कप (Asia Cup) को लेकर एसीसी ढाका में मीटिंग करती है तो वे उसमें हिस्सा नही लेंगे। BCCI ने ढाका में होने वाली मीटिंग में न शामिल होने की बात ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को बता दी है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है।

बीसीसीआई ने दी वॉर्निंग

आपको बता दें कि मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी चीफ हैं। रिपोर्ट्स की माने तो नकवी बीसीसीआई को ढाका में होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए दवाब बना रहे हैं। वहीं BCCI के अधिकारी के अनुसार, एशिया कप (Asia Cup) तभी हो सकता है जब ये मीटिंग ढाका के बाहर कही और हो। मोहसिन नकवी बीसीसीआई पर ये मीटिंग अटेंड करने के लिए ढाका आने का दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वो डाका में बैठक करते हैं तो हम इसको बायकॉट करेंगे।

India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: How to watch IND vs PAK match? | Cricket News - The Indian Express

Read More: ‘हम जैसे आज खेले हैं, वैसे ही...’ महिला एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद Harmanpreet Kaur की दहाड़!

IND W vs ENG W 2nd ODI Live Streaming: आज भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

Asia Cup 2025 पर अपडेट

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को करनी है लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट का न तो शेड्यूल सामने आया है और न ही डेट। इस टूर्नामेंट को इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। उम्मीद की जा रही है कि ये एशिया कप 5 सितंबर से शुरू होगा। अगर ये टूर्नामेंट होगा तो पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले भारत में न खेलकर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

ये भी पढ़ें- WI Champions vs SA Champions Rain: इंग्लैंड में बारिश बनी कहर, वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस मैच का भी टॉस आगे बढ़ा

IND-W vs ENG-W 2nd ODI Rain: दूसरे वनडे में बारिश बिगाड़ देगी टीम इंडिया का खेल, इंग्लैंड का होगा फायदा?

62 गेंद और सिर्फ एक दिन के अंदर ही खत्म हुआ टेस्ट

Rohit Sharma-Virat Kohli: 'रो-को' फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी! अगर ऐसा हुआ तो जल्द एक्शन में दिखेंगे रोहित-कोहली

Follow Us Google News