Asia Cup 2025: भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2025 पर अब संकट के बादल घिरते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था सितंबर में ये टूर्नामेंट शुरू होने वाला है पर अब BCCI एशिया कप को बायकॉट कर सकता है।
Asia Cup से पहले मोहसिन नकवी की मनमानी, पाकिस्तान को पड़ सकती है भारी, BCCI ने दे डाली ये वॉर्निंग

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 होगा या नहीं इस बात को लेकर दिनों दिन सस्पेंस गहराता जा रहा है। सितंबर 2025 से इस होने वाले टूर्नामेंट से पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई (BCCI) में ठन गई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी (ACC) की अगली बैठक 24 जुलाई को बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में होनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने ढाका जाने से साफ मना तक दिया है।
BCCI ने साफ तौर पर कह दिया है कि वे इस मीटिंग के लिए ढाका नहीं जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के सीनियर अधिकारी ने एसीसी और पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी को इस बात की सूचना दे दी है। माना जा रहा है BCCI के ढाका में होने वाली मीटिंग में शामिल ना होने के पीछे की वजह भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहा राजनीतिक तनाव हो सकता है।

BCCI को ढाका में मीटिंग गंवारा नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई के अलावा श्रीलंका,अफगानिस्तान और ओमान क्रिकेट बोर्ड ने भी ये बात साफ कर दी है कि अगर एशिया कप (Asia Cup) को लेकर एसीसी ढाका में मीटिंग करती है तो वे उसमें हिस्सा नही लेंगे। BCCI ने ढाका में होने वाली मीटिंग में न शामिल होने की बात ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को बता दी है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है।
🚨 BIG UPDATE on Asia Cup 2025 🏏
— RashtraVaani (@RashtraVaani25) July 19, 2025
Asia Cup hangs by a thread!
BCCI has demanded a venue change for the upcoming ACC meeting.
📍 Current venue: Dhaka, Bangladesh
❌ BCCI: "We WON’T attend or accept any resolution if held in Dhaka."
No response yet from ACC – Boycott on the… pic.twitter.com/wo6hOSSjb8
बीसीसीआई ने दी वॉर्निंग
आपको बता दें कि मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी चीफ हैं। रिपोर्ट्स की माने तो नकवी बीसीसीआई को ढाका में होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए दवाब बना रहे हैं। वहीं BCCI के अधिकारी के अनुसार, एशिया कप (Asia Cup) तभी हो सकता है जब ये मीटिंग ढाका के बाहर कही और हो। मोहसिन नकवी बीसीसीआई पर ये मीटिंग अटेंड करने के लिए ढाका आने का दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वो डाका में बैठक करते हैं तो हम इसको बायकॉट करेंगे।
Asia Cup 2025 पर अपडेट
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को करनी है लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट का न तो शेड्यूल सामने आया है और न ही डेट। इस टूर्नामेंट को इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। उम्मीद की जा रही है कि ये एशिया कप 5 सितंबर से शुरू होगा। अगर ये टूर्नामेंट होगा तो पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले भारत में न खेलकर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।
62 गेंद और सिर्फ एक दिन के अंदर ही खत्म हुआ टेस्ट