एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के जिस महामुकाबले का इंतजार किया जा रहा था, वो मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच के माध्यम से टीम इंडिया (Team India) एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वहीं पाकिस्तान (Pakistan) का ये दूसरा मैच होगा, पहला मैच वो नेपाल के खिलाफ जीत चुका है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup: श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया, 5 विकेट से जीते लंकन शेर
दोनों टीमों के बीच कड़ा मुक़ाबला होने की उम्मीद
इस मैच में कह पाना मुश्किल होगा कि कौन विजेता होगा। क्योंकि एक ओर जहां भारत का एशिया कप में रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान इस समय दुनिया की नंबर वन टीम है और उसकी करंट फॉर्म भी अच्छी है। हमेशा की तरह भारत की मजबूत बल्लेबाजी और पाकिस्तान की पेस अटैक के बीच में कड़ी जंग होगी। कुल मिलाकर दोनों टीमों में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
Hanji, Ready? 🔥 🇮🇳 vs 🇵🇰
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) September 1, 2023
Join us LIVE at 6:30pm IST & 6pm PST on @YaariSports & @PublicNews_Com pic.twitter.com/jhKUyLO0mQ
एक ओर जहां भारत को केएल राहुल (KL Rahul) के अनफ़िट होने के कारण पहले ही झटका लग चुका है। तो वहीं पाकिस्तान के लिए भी शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के खेलने पर भी संशय जताया जा रहा है। इसकी वजह ये है कि नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उनके चोट लग गई थी।
ये भी पढ़ें: Major Dhyanchand ने देशप्रेम के कारण, ठुकरा दिया था हिटलर का प्रस्ताव
भारत इस रणनीति के साथ उतर सकता है
संभावना ये है कि कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया के ओपनर होंगे। जबकि नंबर 3 की ज़िम्मेदारी श्रेयस अय्यर के कंधों पर होगी। नंबर 4 का जिम्मा विराट कोहली उठाएंगे। नंबर 5 पर उपकप्तान हार्दिक पांडया तो नंबर 6 पर ईशान किशन और नंबर 7 पर रवींद्र जड़ेजा नजर आएंगे।
तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज संभालेंगे। हार्दिक पांडया इनको अपने कुछ ओवरों से सहयोग प्रदान करेंगे। तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव पर जडेजा के साथ मिलकर मिडिल ओवर में बल्लेबाजों को रोकने और आउट करने की ज़िम्मेदारी होगी।
ये भी पढ़ें: UP T20 League में दिखा बड़ा अजूबा, दूसरे दिन दोनों रोमांचक मैच रहे टाई
ऐसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज।
ऐसी होगी पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी/ मोहम्मद वसीम जूनियर।
यदि शाहीन अफरीदी फिट नहीं हुए तो मोहम्मद वसीम जूनियर उनकी जगह खेल सकते हैं।