Rohit Sharma: आईपीएल के समापन के बाद 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। आपको बता दे कि इस दौर से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट फॉरमैट से संन्यास का ऐलान किया है,

जिसके बाद एक से बढ़कर एक खिलाड़ी की अब टीम में वापसी होने वाली है, जो पिछले कई सालों से वापसी का इंतजार तो कर रहे थे, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था जिसमें एक नाम अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का भी है।

Rohit Sharma: इंग्लैंड दौरे पर शामिल होंगे रहाणे- पुजारा

Rohit Sharma

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर है। दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन अब रोहित के संन्यास लेने के तुरंत बाद इन खिलाड़ियों की इंग्लैंड दौरे पर वापसी संभव मानी जा रही है। साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था, जिसके बाद से ही वापसी की इंतजार में है।

वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाकर अब वापसी की है। दरअसल इन खिलाड़ियों को आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किया जाएगा।

युवा और अनुभवी खिलाड़ी होंगे शामिल

मैनेजमेंट की रणनीति यह साफ तौर पर झलक रही है कि वह इंग्लैंड दौरे पर युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ-साथ कई अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका देने के बारे में सोच रहे हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जयसवाल, शुभ्मन गिल और साइन सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल होंगे जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत भारत जीत के साथ करना चाहेगा।

Read Also: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद BCCI का नया ऐलान, बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा इंग्लैंड दौरे पर कप्तान