रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही इस बूढ़े खिलाड़ी को बनाया गया टीम का नया कप्तान, England दौरे पर अचानक मिली जिम्मेदारी

अचानक रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लिए जाने के फैसले ने क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा हैरत में डाल दिया, क्योंकि किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी। इंग्लैंड (England) दौरे से महज कुछ दिन पहले रोहित का यह फैसला काफी ज्यादा हैरान करने वाला था।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 11 May 2025, 01:09 PM
iconUpdated: 11 May 2025, 01:10 PM

England: अचानक रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लिए जाने के फैसले ने क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा हैरत में डाल दिया, क्योंकि किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी। इंग्लैंड (England) दौरे से महज कुछ दिन पहले रोहित का यह फैसला काफी ज्यादा हैरान करने वाला था। हालांकि इस वक्त देखा जाए तो इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही 31 साल के एक खिलाड़ी को अचानक टीम की कमान सौंपी गई है जो इस वक्त सबसे हैरानी भरा फैसला है। इस खिलाड़ी का नाम सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

England: 31 वर्षीय इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

England

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं स्टार बल्लेबाज शाई होप है जो वेस्टइंडीज टीम के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में कई अनुभवी शिर्ष क्रम के बल्लेबाजों को मौका मिला है। साथ ही साथ एक नए युवा खिलाड़ी की भी टीम में एंट्री हुई है जो 19 साल के हैं और उन्होंने पिछले साल अंडर-19 विश्व कप के दौरान चार मैचो में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 2007 रन बनाने का काम किया था,

जिनके होने से टीम काफी मजबूत दिख रही है। आयरलैंड और इंग्लैंड (England) में होने वाली आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है जिसके लिए शाई होप को अहम जिम्मेदारी दी गई है।

मैच विनर खिलाड़ियों को टीम में मिला मौका

अगर वेस्टइंडीज के स्क्वाड पर एक नजर डाले तो यह साफ नजर आ रहा है कि बांग्लादेश को पिछले साल वनडे सीरीज में हराने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को यहां मौका दिया गया है लेकिन सिमरोन हेटमायर टीम में कहीं भी शामिल नहीं है, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आते हैं। वेस्टइंडीज के मुख्य कोच का कहना है कि इस वक्त टीम की रणनीति और खिलाड़ी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जो 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को लेकर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

हाल ही में देखा जाए तो वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम काफी बदलाव के दौर से गुजरी है जहां टीम के साथ-साथ कोचिंग टीम में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में जीत और पिछले साल के अंत में इंग्लैंड (England) पर जीत के बाद इस वक्त टीम काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है।

Read Also: IPL 2025 के शुरू होने से पहले RCB बदलेगी अपना कप्तान, रजत और विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी होगा LSG के खिलाफ नया कप्तान

Follow Us Google News