गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से लगातार देखा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम में एक के बाद एक बदलाव हो रहे हैं। बीते एक साल में अगर देखा जाए तो कप्तानी से लेकर कोचिंग स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों तक लगभग हर स्तर पर नई शुरुआत देखने को मिल रही है। अभी इंग्लैंड दौरे से महज कुछ समय पहले जिस तरह रोहित- विराट ने अपने संन्यास से हर किसी को हैरान कर दिया है, अब एक और दिग्गज खिलाड़ी इस कतार में खड़ा है।

Gautam Gambhir के कारण इन 3 दिग्गजों ने लिया संन्यास

Gautam Gambhir

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रूप में टीम इंडिया को अगला हेड कोच मिला। उसके बाद से ही देखा जा रहा है कि टेस्ट टीम के एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी संन्यास लेते नजर आ रहे हैं। पिछले एक साल के अंदर विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट फॉरमैट को अलविदा कह दिया,

जिनके फैंस को जोरदार झटका लगा, क्योंकि इतनी जल्दी इस खिलाड़ी से यह उम्मीद नहीं की गई थी। खासकर रोहित- विराट से इंग्लैंड दौरे से पहले तो यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की गई थी कि वह इस तरह संन्यास का ऐलान करेंगे लेकिन अब इन तीनों के बाद एक चौथा खिलाड़ी भी संन्यास की कतार में खड़ा है।

अब इस चौथे खिलाड़ी की है बारी

हम जिस चौथे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो अब सन्यास ले सकता है। वह कोई और नहीं भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा है जिन्होंने पिछले साल भारत को वर्ल्ड कप जिताकर टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। अब माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे से पहले वह भी संन्यास लेकर भारतीय फैंस को एक जोरदार झटका दे सकते हैं।

जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं एक नई सोच और दृष्टिकोण की बात कही जा रही है और लगातार टीम में युवाओं को मौका मिल रहा है। यही वजह है कि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने के कारण अब उनके पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

Read Also: Gautam Gambhir के कारण खत्म हुआ रोहित-विराट का टेस्ट करियर, नए खिलाड़ियों के लालच में कोच ने दी इतनी बड़ी कुर्बानी