Indian Test Team New Pacer Likely In IND vs ENG 2025 Test Series: टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली थी, जिसमें स्टार तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। मोहम्मद शमी इंजरी के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं थे। अब इस समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय सिलेक्टर्स इंग्लैंड दौरे से टेस्ट टीम में एक युवा गेंदबाज को शामिल करने का प्लान बना रहे हैं।

भारतीय टेस्ट टीम में युवा तेज गेंदबाज की एंट्री (Team India)

सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में कमाल करने वाले अर्शदीप सिंह को अब टेस्ट टीम में लाने का प्लान बनाया जा रहा है। टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले अर्शदीप सिंह को अगले महीने यानी जून से इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

स्विंग कंडीशन में कर सकते हैं कमाल (Team India)

अर्शदीप व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए इस बात का प्रमाण दे चुके हैं कि स्विंग बॉलिंग उनकी ताकत है। इंग्लैंड जैसी स्विंग कंडीशन में अर्शदीप काफी घातक साबित हो सकते हैं।

बाकी गेंदबाजों का कम होगा वर्कलोड (Team India)

टेस्ट में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का वर्कलोड भी अर्शदीप के आने से ज्यादा बेहतर मैनेज हो सकता है। अर्शदीप से पहले टेस्ट टीम में हर्षित राणा, मुकेश कुमार, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा चुका है, लेकिन वे सभी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।

इंग्लैंड में खेल चुके हैं रेड बॉल क्रिकेट

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। काउंटी क्रिकेट में खेलने का मतलब अर्शदीप ड्यूक बॉल से परिचित हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई की तरफ से अर्शदीप सिंह को लेकर क्या फैसला किया जाता है।

Read more:

क्या रोहित शर्मा से शादी होने से पहले विराट कोहली की गर्लफ्रेंड थीं रितिका सजदेह? दोनों मूवी डेट पर हुए थे स्पॉट