Arshdeep Singh ने जीत के बाद जमकर किया भांगड़ा, SPORTS YAARI ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इस टीम ने उसी का नमूना पेश किया है। करीब 9-10 महीनों के महज अंतराल पर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दो आईसीसी वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा किया है।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 10 Mar 2025, 09:44 AM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:15 PM

Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इस टीम ने उसी का नमूना पेश किया है। करीब 9-10 महीनों के महज अंतराल पर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दो आईसीसी वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा किया है।

2024 टी20 विश्व कप के बाद अब मिनी वर्ल्ड कप को भी इंडियन टीम ने हथिया लिया है। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को पटकने के बाद उन्होंने ये गौरव हासिल किया है। जीत के बाद हर तरफ सेलिब्रेशन का माहौल है। उसी कड़ी में इंडियन टीम के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जमकर भांगड़ा किया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Arshdeep Singh ने जीत के बाद किया भांगड़ा

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टीम इंडिया का वो नाम हैं, जो मैदान पर जितने सीरियस रहते हैं, मैदान के बाहर उतने ही मस्त मौला अंदाज में दिखाई देते हैं। 26 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद जमकर भांगड़ा किया। स्पोर्ट्स यारी के हवाले से आई एक वीडियो में भारतीय पेसर जमकर डांस करते हुए नजर आए।

बता दें कि वह मैच समाप्त होने व ट्रॉफी सेरेमनी के बाद टीम बस में जा रहे थे। इस दौरान अर्शदीप ने स्पोर्ट्स यारी की टीम को देखकर जमकर "भांगड़ा पाया"। उनकी खुशी देखने लायक थी। अर्शदीप सिंह के कदम रुक ही नहीं रहे थे। फैंस को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो बेहद पसंद आ रही है।

इस मैच के नतीजे पर चर्चा करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने इसे 49 ओवर में 4 विकेट रहते हासिल कर लिया।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

'मेरे लिए नहीं था स्वाभाविक, लेकिन...', चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर रोहित शर्मा दे गए हैरान करने वाला बयान

Follow Us Google News