जिसे मैंने प्यार किया... फादर्स डे पर Anushka Sharma ने शेयर की ये खास पोस्ट, विराट पर बेटी वामिका ने इस कदर लुटाया प्यार

Anushka Sharma: आज 15 जून को देश भर में फादर्स डे मनाया जा रहा है, जहां सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपने पिता को लेकर दिल छूने वाले पोस्ट साझा कर रहे हैं।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 15 Jun 2025, 07:45 PM
iconUpdated: 15 Jun 2025, 11:34 PM

Anushka Sharma: आज 15 जून को देश भर में फादर्स डे मनाया जा रहा है, जहां सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपने पिता को लेकर दिल छूने वाले पोस्ट साझा कर रहे हैं। फिर चाहे वह कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या क्रिकेटर, हर कोई अपने पिता पर आज प्यार लुटाता नजर आ रहा है।

इसी बीच देखा जाए तो बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा और अपने बच्चों के पिता विराट कोहली के लिए एक बेहद ही खास पोस्ट साझा किया हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी प्यारी बेटी वामिका की हैंडराइटिंग भी दिखाई है जिसे देखकर आपको भी प्यार हो जाएगा।

फादर्स डे पर Anushka Sharma ने शेयर किया ये पोस्ट

Anushka Sharma

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनुष्का शर्मा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहले फोटो में उनके पिता नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में अनुष्का के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा वामिका की बर्थडे पार्टी में खुशी-खुशी पोस देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो हेडफोन लगाए हुए कुर्सी पर आराम से बैठे हैं और उनके चारों ओर खूबसूरत पेस्टल पिंक गुब्बारे और बैकग्राउंड में पार्टी डेकोरेशन है।

वहीं उन्होंने दूसरी तस्वीर में वामिका की अपने पिता विराट कोहली के बारे में कहीं हुई बातें एक ग्रीटिंग में लिखी हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है 'उस पहले इंसान के नाम जिसे मैंने प्यार किया और उस पहले इंसान के नाम जिसे मेरी बेटी ने प्यार किया है। हैप्पी फादर्स डे, दुनिया भर में मौजूद उन सभी प्यारे पिताओं को'।

विराट के नाम बेटी का प्यारा संदेश

दूसरी स्लाइड में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने जो ग्रीटिंग पर लिखी हुई बातें साझा की है, उसमें पिता विराट कोहली को लेकर यह लिखा है, "वह मेरे भाई की तरह दिखते हैं, वह बहुत फनी हैं, वह मुझे बहुत हंसाते हैं, मैं उनके साथ मेकअप- मेकअप खेलती हूं, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझे ढेर सारा प्यार करते हैं। हैप्पी फादर्स डे।"

इसके नीचे वामिका ने खुद से अपना नाम लिखा है जो टेढ़े-मेढ़े अंदाज में नजर आ रहा है। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के इस पोस्ट पर अथिया शेट्टी, कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, बिपाशा बसु समेत कई सेलिब्रिटियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Read Also: Ravindra Jadeja प्लेइंग इलेवन से बाहर! इस भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड टूर के लिए अपनी बेस्ट-11 में नहीं दी जगह, फैंस हैरान

Follow Us Google News