भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच इस दिग्गज ने खेला करियर का आखिरी रेड बॉल मैच, अलविदा कहकर सबको किया इमोशनल, VIDEO

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

iconPublished: 21 Jun 2025, 10:22 PM
iconUpdated: 21 Jun 2025, 11:34 PM

Angelo Mathews last Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इसी हाई-प्रोफाइल टेस्ट के बीच दूसरे मैदान पर एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने शानदार टेस्ट करियर का अंतिम मैच खेलते हुए रेड-बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

दरअसल, श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। उन्होंने इससे पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इस मुकाबले के दौरान मैथ्यूज बेहद भावुक नजर आए और क्रिकेट के सबसे लंबे और प्रतिष्ठित फॉर्मेट को अलविदा कहा।

बांग्लादेश के खिलाफ खेला अंतिम मुकाबला

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन इस मैच के साथ ही श्रीलंकाई क्रिकेट का एक सुनहरा अध्याय एंजेलो मैथ्यूज के रूप में समाप्त हो गया। श्रीलंका को चौथी पारी में 295 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम पांचवें दिन 4 विकेट पर 72 रन ही बना सकी।

इस मैच के खत्म होते ही अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। यह मैच उनके रेड-बॉल करियर का अंतिम मुकाबला साबित हुआ। अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। वहीं, जब वे पांचवें दिन आउट हुए, तो सभी बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने आकर उनसे हाथ मिलाया और सम्मान जताया।

पहले ही कर दी थी संन्यास की घोषणा

मैथ्यूज ने पहले ही साफ कर दिया था कि बांग्लादेश के खिलाफ यह टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट होगा। पहली पारी में उन्होंने 39 रन बनाए और श्रीलंका को मजबूत स्कोर (485 रन) तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, दूसरी पारी में वे सिर्फ 8 रन ही बना सके।

Image

पोस्ट मैच में भावुक हुए मैथ्यूज

मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में एंजेलो मैथ्यूज बेहद भावुक नज़र आए। उन्होंने कहा, "यह सफर आसान नहीं था। कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे शानदार साथी खिलाड़ी मिले। टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरा पसंदीदा फॉर्मेट रहा है और मैं गर्व के साथ इससे विदाई ले रहा हूं। अब वक्त है कि युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाएं और श्रीलंका क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।"

Image

आंकड़ों में मैथ्यूज का टेस्ट करियर

साल 2009 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले एंजेलो मैथ्यूज ने अपने 15 साल लंबे करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने कुल 119 टेस्ट मैचों में 8,214 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 200 रन रहा। मैथ्यूज सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं थे, बल्कि जरूरत के समय गेंद से भी योगदान देते हुए उन्होंने 33 विकेट भी झटके। 76 कैच के साथ उन्होंने फील्डिंग में भी खुद को साबित किया।

Read More: India vs England 1st Test: टीम के बिना ही लीड्स पहुंच गए रविंद्र जडेजा, क्या रही वजह?

Follow Us Google News