"काश मैं मर ही जाता...IPL 2025 के बीच CSK के पूर्व खिलाड़ी ने क्यों दिया चौंकाने वाला बयान? जानें पूरा माजरा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से जुड़े कई रोचक किस्से सामने आ रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया है। यह खिलाड़ी Andrew Flintoff हैं।

iconPublished: 24 Apr 2025, 09:43 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 12:53 PM

Andrew Flintoff Discusses Top Gear Crash: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर का खुलासा किया है और ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। यह घटना 'टॉप गियर' शो की शूटिंग के दौरान हुई थी। एंड्रयू उस घटना में बच गए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर उनकी मौत हो जाती तो जिंदगी आसान होती।

'टॉप गियर' शो में Andrew Flintoff के साथ क्या हुआ था?

47 वर्षीय एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) उस खतरनाक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। वे 'मॉर्गन सुपर 3' नामक तीन पहियों वाली हाई-स्पीड स्पोर्ट्स कार चला रहे थे, जिसकी स्पीड 209 किमी/घंटा तक पहुंच गई थी। कार पलट गई और खास बात यह थी कि उस समय उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। इस दुर्घटना में उनकी पसलियां टूट गईं और उनके चेहरे पर गहरी चोटें आईं।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का चौंकाने वाला खुलासा

डॉक्यूमेंट्री में एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने अपनी मनःस्थिति को व्यक्त करते हुए कहा, “हादसे के बाद, मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि मैं इससे उबर पाऊंगा। यह कहना शायद गलत लगे, लेकिन मेरा एक हिस्सा ऐसा भी था जो यह चाहता था कि मेरी जान चली जाए। मैं आत्महत्या करने की इच्छा नहीं रखता था, लेकिन मेरे मन में यह विचार जरूर आया कि अगर ऐसा हो जाता, तो यह सब कुछ कितना आसान हो जाता।”

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का क्रिकेट करियर

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 227 मैचों में 7315 रन बनाए हैं और 400 विकेट लिए हैं। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 44 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 3 आईपीएल मैचों में 62 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं। फ्लिंटॉफ ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट और 141 वनडे मैच खेले और 2005 की ऐतिहासिक एशेज जीत में एंड्रयू फ्लिंटॉफ का प्रदर्शन यादगार रहा था।

Follow Us Google News