Andre Russell: आंद्रे रसेल ने लिया रिटायरमेंट का फैसला, इस तारीख को खेलेंगे करियर का आखिरी मैच

Andre Russell Set To Retire: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलिवाद कहने की तैयारी कर ली है।

iconPublished: 16 Jul 2025, 10:33 PM
iconUpdated: 16 Jul 2025, 11:34 PM

Andre Russell Set To Retire From International Cricket: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर सामने आई खबर में बताया गया कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। रसेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि सीरीज के शुरुआती 2 मैच खेलने के बाद रसेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

ईएसपीएन में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मैच रसेल के अंतर्राष्ट्रीय करियर के आखिरी मुकाबले होंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो मैच जमैका के साबीना पार्क में खेलेगी। यह रसेल का होम ग्राउंड है, जिस पर अपने आखिरी अतंर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलेंगे।

किस तारीख को करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे Andre Russell?

बता दें कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। फिर सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 जुलाई को जमैका के टाइम के अनुसार और 23 जुलाई (बुधवार) को भारतीय समय अनुसार खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को रसेल अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे।

Andre Russell
Andre Russell

आयरलैंड दौरा के बाद टीम में हुई रसेल की वापसी

आयरलैंड दौरे पर टीम से बाहर रहने के बाद रसेल को वेस्टइंडीज के स्क्वॉड में शामलि किया गया है। हांलिक गौर करने वाली बात यह है कि फिलहाल रसेल की तरफ से संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

आंद्रे रसेल का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि आंद्रे रसेल ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1 टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की एक पारी में उन्होंने 2 रन बनाए और 2 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए।

इसके अलावा वनडे की 47 पारियों में रसेल ने 4 अर्धशतकों की मदद से 1034 रन बनाए और 55 पारियों में बॉलिंग करते हुए 70 विकेट चटकाए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 73 पारियों में आंद्र रसेल ने 3 फिफ्टी की मदद से 1078 रन बनाए और 73 पारियों 61 विकेट लिए।

Read more: BAN vs SL 3rd T20I: बांग्लादेश ने घर में घुसकर श्रीलंका को चटाई धूल, तीसरा मुकाबला हराकर जीती सीरीज

खतरे में अमेरिकी क्रिकेट! ICC लगा सकती है बैन; सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

SA vs NZ: न्यूजीलैंड ने किया कमाल, ऑलआउट कर दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह रौंदा; ट्राई सीरीज में हो गया बड़ा खेल

Dinesh Karthik: 'झूठी' निकली लॉर्ड्स में जितेश शर्मा को एंट्री ना मिलने वाली खबर, बुरी तरह भड़के दिनेश कार्तिक!

Follow Us Google News