Andre Russell: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वे अब आईपीएल समेत दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलकर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।
Andre Russell Net Worth: करोड़ों की संपत्ति और अमेरिकी मॉडल से शादी, जानिए आंद्रे रसेल की पूरी कहानी

Table of Contents
Andre Russell Net Worth and Wife: वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। रसेल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे। वह 23 जुलाई को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जमैका के किंग्स्टन में खेलेंगे। इसके साथ ही एक चमकदार करियर का इंटरनेशनल चैप्टर खत्म हो जाएगा, हालांकि फ्रेंचाइज़ी लीग्स में उनका जलवा बरकरार रहेगा।
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 15 नवंबर 2010 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब से वह वेस्टइंडीज के लिए वनडे और टी20 दोनों में शानदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं। उन्होंने 56 वनडे में 1034 रन और 70 विकेट चटकाए, जबकि 84 T20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1078 रन और 61 विकेट दर्ज हैं। हालांकि उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला और फिर कभी लाल गेंद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला।
Andre Russell की करोड़ों की कमाई और ग्लैमरस लाइफ
आंद्रे रसेल (Andre Russell) सिर्फ मैदान पर ही नहीं, मैदान के बाहर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। वह कई T20 लीग में हिस्सा लेते हैं और यहीं से उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा आता है। सिर्फ आईपीएल की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें IPL 2025 के लिए 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसके अलावा वह अबू धाबी, लॉस एंजिल्स, कोलंबो, मेलबर्न और इस्लामाबाद जैसी टीमों से जुड़ चुके हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रसेल की कुल नेट वर्थ करीब 80 करोड़ रुपये (10 मिलियन डॉलर) है। वह हर साल केवल T20 लीग से 8-10 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं, वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से 5-6 करोड़ और अपने बिजनेस से करीब 2 करोड़ की सालाना आमदनी होती है।
पत्नी जैसिम लोरा भी रहती हैं लाइमलाइट में
आंद्रे रसेल की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहती है। उनकी पत्नी जैसिम लोरा अमेरिका की प्रोफेशनल मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह रसेल के IPL मैचों में अक्सर केकेआर को चीयर करते हुए नजर आती हैं। जैसिम की बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। वह दुबई में हुए IPL 2021 फाइनल में भी स्टेडियम में मौजूद थीं, जब केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

Andre Russell की इनकम का ब्रेकडाउन
IPL सैलरी (KKR): ₹12 करोड़ / वर्ष
अन्य T20 लीग्स: ₹8–10 करोड़ / वर्ष
ब्रांड एंडोर्समेंट: ₹5–6 करोड़ / वर्ष
बिजनेस इनकम: ₹2 करोड़ / वर्ष
कुल नेट वर्थ: ₹80 करोड़ (अनुमा
Read More Here:
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा