Andre Russell World Record For KKR: आईपीएल 2025 का 53वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। मुकाबले में घरेलू टीम केकेआर ने 20 ओवर में 206/4 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए 25 गेंदों में 57* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसके साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रसेल की इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

Andre Russell ने केकेआर के लिए बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजस्थान के खिलाफ खेली गई इस पारी की बदौलत रसेल केकेआर के लिए आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए। इस तरह वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने केकेआर के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड कामय किया। बताते चलें कि रसेल 2014 से कोलकाता के साथ जुड़े हुए हैं।

कोलकाता के लिए गौतम गंभीर (1407 रन) और रॉबिन उथप्पा (1159) रसेल से पहले ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि रसेल केकेआर के लिए ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने।

कोलकाता के लिए पूरे किए 2500 रन (Andre Russell)

रसेल ने 228 के स्ट्राइक रेट से खेली गई 57* रनों की पारी की बदौलत केकेआर के लिए आईपीएल में 2500 रनों का आंकड़ा भी छू लिया।

सीजन में आंद्रे रसेल का प्रदर्शन

गौरतलब है कि आंद्रे रसेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले बेहद ही खराब फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने 8 पारियों में बैटिंग कर ली है। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले रसेल ने 7 पारियों में सिर्फ 72 रन स्कोर किए थे, जिसमें हाई स्कोर 21 रनों का रहा था। अब राजस्थान के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी को अंजाम देते हुए 57* ठोक दिए। रसेल की पारी टीम को जीत दिलाने में निर्णायक साबित हुई।

Read more:

IPL 2025 RR vs KKR: रियान पराग में घुसी युवराज सिंह की आत्मा, 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर काटा बवाल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।