लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर फिर लेकर आ रही है कुछ नया, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

Anaya Bangar: अनाया बांगर अब अपनी जिंदगी की सबसे निजी कहानी सबके साथ शेयर करने जा रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

iconPublished: 08 Jul 2025, 10:21 PM
iconUpdated: 08 Jul 2025, 11:34 PM

Anaya Bangar Transformation Documentary: सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक आवाज़ और सशक्त पहचान के लिए जानी जाने वाली अनाया बांगर एक बार फिर चर्चा में हैं। लड़के से लड़की बनी अनाया अब अपनी जिंदगी के सबसे निजी और अहम पहलुओं को डॉक्यूमेंट्री के जरिए सबके सामने लाने जा रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

बड़ी सर्जरी के बाद डॉक्यूमेंट्री का ऐलान

अपने इस खास ऐलान के साथ, अनाया बांगर ने अस्पताल के बिस्तर पर लेटी अपनी एक प्रभावशाली तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक और कदम... अपनी पहचान के और करीब. डॉक्यूमेंट्री कमिंग सून. रेडी हो?" यह पोस्ट उनकी इस यात्रा के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और उम्मीद को दर्शाता है।

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

बताया जा रहा है कि हाल ही में अनाया बांगर ने दो बड़ी जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी करवाई हैं। जिसमें ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव सर्जरी शामिल है। इन सर्जरी के बाद उन्होंने लिखा, "सालों के इंतजार, लड़ाई और सपनों के बाद मैंने यह अपने लिए किया। मेरा शरीर, मेरी पसंद, मेरा सच।"

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बनी प्रेरणा

अनाया बांगर की यह पहल उन हजारों-लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा बन सकती है जो अपनी पहचान को लेकर समाज से जूझ रहे हैं। यह डॉक्यूमेंट्री समाज में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों और उनके संघर्षों को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हो सकती है।

Read More Here:

एजबेस्टन टेस्ट हार से सहमा बैजबॉल कैंप! ब्रेंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स पिच क्यूरेटर को भेजा SOS, की ये मांग

एजबेस्टन में अंग्रेजो का घमंड तोड़ने वाले आकाश दीप के छलके आंसू, किसको दिया मैच जीतने का क्रेडिट?

Follow Us Google News