Anaya Bangar on Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और बैटिंग कोच रहे संजय बांगर किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। इन दिनों कमेंट्री में धमाल मचा रहे संजय बांगर ने भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में खास पहचान बनायी थी। संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर को भी बहुत से लोग जानते हैं। वो आर्यन अब अनाया (Anaya Bangar) बन चुकी है। यानी लड़के से लड़की हो चुकी है।

Anaya Bangar ने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया

जी हां... पिछले ही महीनो आर्यन बांगर (Anaya Bangar) ने अपना जेंडर चेंज करवा दिया और वो अब अनाया बांगर के रूप में जानी जाती है। अनाया बांगर पिछले काफी समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है और उन्हें बहुत से लोग फॉलो करते हैं। जेंडर चेंज कराने के बाद तो उनकी फैंस फॉलोइंग भी काफी बढ़ चुकी है।

अनाया ने यशस्वी को बताया दोस्त, लेकिन शुभमन गिल को....

अनाया बांगर ( (Anaya Bangar) टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेल चुकी है, जब वो आर्यन बांगर के रूप में पहचानी जाती थी। मुंबई में अंडर एज क्रिकेट में आर्यन बांगर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल चुकी है। ऐसे में वो अक्सर ही अपने इन क्रिकेटर दोस्तों और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़िय़ों को लेकर रिएक्शन देती रही है। हाल ही में अनाया बांगर ने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के कई प्लेयर्स को लेकर अपनी राय साझा की है।

यशस्वी को बताया दोस्त, गिल को बताया क्रिकेटर

अनाया बांगर ( (Anaya Bangar) ने हाल में ही यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उन्होंने साफ किया कि यशस्वी जायसवाल उनका अच्छा दोस्त है लेकिन शुभमन गिल को लेकर एक बहुत बड़ी चौंकानें वाली बात कह दी। जी हां... अनाया बांगर ने हाल ही में फिल्मीज्ञान नाम के प्लेटफॉर्म इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के बारे में अपनी राय साझा की। अनाया बांगर को एक ऐसा हैशटैग देकर बताना था। इस दौरान शुरुआत सरफराज खान से हुई, जिसके जवाब में अनाया ने हैशटैग फ्रैंड बताया। उसके बाद यशस्वी जायसवाल का नाम आया तो अनाया बांगर ने उनके लिए भी हैशटैग फ्रैंड ही यूज किया।

अनाया ने कोहली को बताया एग्रेसिव प्लेयर, रोहित को बताया एक्चुअल प्लेयर

लेकिन जब टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल का नंबर आया तो अनाया (Anaya Bangar) ने हैशटैग फ्रैंड यूज नहीं किया बल्कि हैशटैग क्रिकेटर का यूज किया। इसके बाद अनाया ने जसप्रीत बुमराह के लिए हैशटैग डिफरेंट एक्शन का इस्तेमाल किया। अनाया को विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए भी हैशटैग प्रयोग करने को कहा गया। तो उन्होंने कोहली के लिए एग्रेसन तो वहीं हिटमैन के लिए एक्चुअल गाय हैशटैग का यूज किया। इसके अलावा टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए अनाया ने स्कूप शॉट हैशटैग यूज किया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप हैशटैग का यूज किया। वहीं युवा स्टार प्लेयर नीतीश कुमार रेड्डी को उन्होंने ऑलराउंडर हैशटैग का यूज किया।

Also Read- Gautam Gambhir के कारण खत्म हुआ रोहित-विराट का टेस्ट करियर, नए खिलाड़ियों के लालच में कोच ने दी इतनी बड़ी कुर्बानी