Gareth Southgate In IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपने चरम पर पहुंच चुका है। सीजन में 2 टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं और बाकी 8 टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी गैरेथ साउथगेट टूर्नामेंट का लुत्फ उठाते नजर आए। गैरेथ राजस्थान के खेमें में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट, दिग्गज कपिल देव और सुनील गावस्कर को लेकर बात की।
बचपन में देखते थे क्रिकेट (IPL 2025)
उन्होंने बताया कि वह बचपन में काफी क्रिकेट देखा करते थे, जब सुनील गावस्कर और दिग्गज कपिल देव का दौर था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें पूरे दिन टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद था।
KKR vs RR मुकाबले के दौरान आए नजर (IPL 2025)
बता दें कि आईपीएल 2025 का 53वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बीते रविवार (04 मई) ईडन गार्डन में खेला गया था। इसी मैच के दौरान गैरेथ साउथगेट राजस्थान की जर्सी में स्टैंड्स में दिखे। वह C7 कॉरपोरेट बाक्स में अपने परिवार के साथ मौजूद थे। इससे पहले उन्हें जयपुर में राजस्थान और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान स्पॉट किया गया था।
आईपीएल ने जारी किया वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग के सोशल मीडिया पर गैरेथ साउथगेट का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह क्रिकेट को लेकर बात करते हुए नजर आए। इसी दौरान उन्होंने कपिल देव और सुनील गावस्कर के बारे में बात की।
वीडियो में गैरेथ साउथगेट ने कहा, "मैं हमेशा क्रिकेट का फैन रहा हूं। जब मैं बच्चा था, तो पूरे दिन टेस्ट क्रिकेट देखता था। मैं कपिल देव, सुनील गावस्कर और उनके जैसे खिलाड़ियों के युग में वापस जा रहा हूं।"
𝙁𝙤𝙤𝙩𝙗𝙖𝙡𝙡𝙞𝙣𝙜 𝙍𝙤𝙮𝙖𝙡𝙩𝙮 🤝 𝘾𝙧𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩'𝙨 𝙍𝙤𝙮𝙖𝙡𝙨 ⚽🏏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2025
Passion for cricket 👌
Former England football manager Gareth Southgate is soaking up the #TATAIPL experience with #RR 🩷
And more...#KKRvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/doadVgHWnX
पिछले साल आए थे बेन स्टोक्स
उन्होंने आगे कहा, "फिर वक्त के साथ मैंने बहुत सारे खिलाड़ियों के बारे में जाना, जब मैं इंग्लैंड के लिए खेल रहा था और मैं बहुत सारी इंग्लैंड टीम को जानता हूं। पिछले साल बेन स्टोक्स आए थे और उन्होंने इंग्लैंड टीम से बात की थी।
Read more:
आईपीएल 2025 में Rishabh Pant की T20 फॉर्म चिंता का विषय, हर मैच के साथ साबित हो रहे फीसड्डी!