'हमेशा के लिए खो सकते हैं...', बुमराह के वर्कलोड को लेकर ये महिला खिलाड़ी हुई परेशान, टीम इंडिया को दे डाली चेतावनी

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड गई टीम इंडिया 2 जुलाई से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेलने वाली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वाइफ ने बुमराह की चोट को लेकर टेंशन जाहिर की है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Jul 2025, 01:58 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:34 PM

India vs England, Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 2 जुलाई से शुरू होने वाला है। ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हीली ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर चिंता जाहिर करते हुे टीम इंडिया को वॉर्निंग दे डाली है। एलिसा हीली ने क्या कहा, आइए जानते हैं-

एलिसा हीली ने टीम मैनेजमेंट को दी वॉर्निंग

बुमराह पिछले साल से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। ऐसे में एलिसा हीली ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को चेतावनी देते हुए कह डाला कि बुमराह पर ज्यादा बोझ डालना टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। अगर बुमराह की चोट दोबारा उभरती हैं तो भारत उन्हें हमेशा के लिए खो देगा यानी उनकी टीम में वापसी काफी मुश्किल हो जाएगी।

आप उन्हें हमेशा के लिए खो देंगे...

एलिसा हीली ने पॉकास्ट पर बात करते हुए कहा, 'उनकी सर्जरी पहले ही हो चुकी है। उन्हें अभी भी दिक्कते हैं। एक इंसान के तौर पर ये चिंताजनक है। उन्हें अभी जीवन जीना है। उनका एक छोटा परिवार है। अगर उनको फिर से चोट लगती है और सर्जरी होती है तो आप उन्हें हमेशा के लिए खो देंगे।’

Image 48

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने 2024 से लेकर अब तक 400 टेस्ट ओवर से ज्यादा गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 410.4 ओवर गेंदबाजी की है। ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क इस लिस्ट में 362.3 ओवर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी बुमराह ने जमकर गेंदबाजी की थी। जिसके चलते उन्होंने पहली पारी में पंजा भी खोला था।

Read More: वेस्टइंडीज क्रिकेटर पर लगे रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कोच डैरन सैमी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हम सभी जानते हैं कि...

Follow Us Google News