Playoff Qualification Chances After IPL 2025 Suspended: 8 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 58वां मैच खेल के बीच में ही रोक दिया गया। जो कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए खास था। क्योंकि इस मैच को जीतकर पंजाब प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाती। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखती। लेकिन मैच रद्द होने के बाद इसका कोई नतीजा नहीं निकला।
अब 9 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया है। साथ ही बताया गया है कि नया शेड्यूल और वेन्यू भी तैयार किया जाएगा। बता दें कि आईपीएल 2025 में अब तक तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में जानते हैं कि आईपीएल 2025 के अगले शेड्यूल में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बची हुई 7 टीमों को क्या जोड़-तोड़ करनी होगी?
IPL 2025 के सस्पेंड होने के बाद बची हुई 7 टीमें कैसे प्लेऑफ के टॉप-4 में बना सकती हैं जगह ?
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 16 अंक और +0.793 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। गुजरात को अभी तीन मैच और खेलने हैं। इनमें से सिर्फ एक मैच जीतकर गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है। ऐसे में गुजरात के लिए प्लेऑफ की राह आसान नजर आ रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 मैचों में 16 अंक और +0.482 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पोजीशन पर है। बेंगलुरु को अभी तीन और मैच भी खेलने हैं। इनमें से सिर्फ एक मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है। ऐसे में बेंगलुरु के लिए भी प्लेऑफ की राह आसान नजर आ रही है। (IPL 2025)
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स 11 मैचों में 15 अंक और +0.376 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। पंजाब को अभी तीन और मैच खेलने हैं। ऐसे में पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो मैच जीतने होंगे। अगर पंजाब किंग्स इन तीन मैचों में से एक ही जीत पाती है तो उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ सकता है। (IPL 2025)
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 14 अंक और +1.156 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पोजीशन पर है। मुंबई को अब सिर्फ दो मैच खेलने हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे। अगर मुंबई सिर्फ एक मैच जीतती है तो उसके सिर्फ 16 अंक रह जाएंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस को दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ सकता है। (IPL 2025)
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 13 अंक और +0.362 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। दिल्ली को अभी तीन मैच और खेलने हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली के लिए अब हर मैच करो या मरो वाली स्थिति है। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए तीनों मैच जीतने होंगे। जिससे दिल्ली के 19 अंक हो जाएंगे। (IPL 2025)
अगर दिल्ली दो मैच जीत जाती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ सकता है। ऐसे में दिल्ली को कम से कम दो मैच जीतने ही होंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मैचों में 11 अंक और +0.193 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। कोलकाता को अब सिर्फ दो मैच खेलने हैं और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे दोनों मैच जीतने होंगे। जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स के 15 अंक हो जाएंगे। इन दो जीत के बाद भी कोलकाता को दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। (IPL 2025)
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 10 अंक और -0.469 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पोजीशन पर है। लखनऊ को अभी तीन मैच और खेलने हैं। अब तीनों मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए करो या मरो वाले हैं। क्योंकि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लखनऊ को तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। जिससे टीम के पास अच्छे नेट रन रेट के साथ 16 अंक हो जाएंगे और टीम आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर लखनऊ सुपर जायंट्स एक भी मैच हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
Read More Here: