All 7 Team IPL 2025 Playoff Scenarios: एक हफ्ते के सस्पेंड के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांच 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। प्लेऑफ की दौड़ में शामिल सात टीमों के लिए आने वाले मैच बेहद खास होने वाले हैं। कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ की राह आसान नजर आ रही है, वहीं कई टीमों के लिए अंतिम चार में पहुंचना कड़ी चुनौती साबित होने वाला है। आईपीएल 2025 के 58वें मैच से पहले आइए जानते हैं कि इन सात टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का क्या समीकरण हो सकता है:

IPL 2025 प्लेऑफ सिनेरियो समीकरण सभी 7 टीमों के लिए

गुजरात टाइटंस – 11 मैच, 16 अंक

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 (IPL 2025) प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है। अगर वे दो मैच जीत जाते हैं तो टॉप-2 में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिल जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 11 मैच, 16 अंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी गुजरात टाइटंस की तरह मजबूत स्थिति में है और सिर्फ एक जीत से प्लेऑफ का टिकट पा सकती है। अगर वे तीनों मैच जीत जाते हैं तो वे भी टॉप-2 में जगह बना सकते हैं।

पंजाब किंग्स – 11 मैच, 15 अंक

पंजाब किंग्स को 21 अंकों के साथ सीधे आईपीएल 2025 (IPL 2025) प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे। हालांकि, दो जीत भी काफी हो सकती हैं और एक जीत के बाद उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

मुंबई इंडियंस – 12 मैच, 14 अंक

मुंबई इंडियंस को अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। एक हार उनकी उम्मीदों पर बड़ा झटका हो सकती है और फिर उन्हें बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स – 11 मैच, 13 अंक

दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे। लेकिन चुनौती कठिन है क्योंकि उनके सामने गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी मजबूत टीमें हैं। खासकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच निर्णायक साबित हो सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स – 12 मैच, 11 अंक

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 (IPL 2025) प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। साथ ही उन्हें बाकी टीमों के मुकाबलों में भी अपने हक में रिजल्ट चाहिए होंगे। नेट रन रेट भी इसमें बड़ा रोल निभाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स – 11 मैच, 10 अंक

लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों के नतीजे भी उसके पक्ष में होने चाहिए। नेट रन रेट में सुधार करना भी जरूरी होगा।

Read More Here:

नहीं थम रहीं Delhi Capitals की मुश्किलें! Mustafizur Rahman भी नहीं खेलेंगे पूरे मैच; जानिए क्या है मजबूरी

Jos Buttler के बिना पहला क्वालीफायर खेलेगी Gujarat Titans, फ्रेंचाइजी ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?