India vs England Test: एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के जीत के सबसे बड़े हीरो रहे आकाशदीप ने 10 विकेट लिए पर उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
India vs England Test: आकाश दीप के साथ हुआ अन्याय? 10 विकेट लेने के बावजूद मैन ऑफ द मैच बना अवॉर्ड नहीं मिला

India vs England Test: एजबेस्टन टेस्ट में आकाशदीप ने जिस तरह की गेंदबाजी की, उन्होंने जसप्रीत बुमराह की कमी बिल्कुल भी नहीं खलने दी। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि एजबेस्टन में टीम इंडिया ने 58 सालों बाद जो ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, उसमें आकाशदीप की भूमिका बहुत बड़ी रही है।
इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने आकाश दीप के इस दमदार परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड नहीं मिला जिसे लेकर काफी चर्चा चल रही है, क्योंकि आकाश इसके असली हकदार थे।
10 विकेट लेने वाले आकाशदीप के साथ हुआ अन्याय?
एस्बेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेने के बावजूद भी आकाशदीप की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। आकाशदीप की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाएं। फैंस आकाश के साथ हुए इस रवैये को नाइंसाफी बता रहे हैं।
Adding his name in the record books 📚 ✍️
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
Well done Akash Deep 👏
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF #ENGvIND#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/44ioyfph8B
दरअसल गिल ने जिस तरह की बैटिंग की, उसके आगे आकाशदीप की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई। हालांकि दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद कप्तान गिल ने आकाशदीप की जमकर तारीफ की जिन्होंने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को क्रिज पर टिककर बिल्कुल भी रन बनाने का मौका नहीं दिया।
नहीं खलने दी बुमराह की कमी
वर्कलोड के कारण जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था जिनकी जगह पर आकाशदीप पर भरोसा जताया गया। आकाश ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर एक सिंगल टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी लिया।
Maiden FIFER in Test cricket for Akash Deep ✅ 🙌
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97fwM7 #ENGvIND#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/6qutsVBoIA
अगर आकाशदीप इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारी में विकेट नहीं निकालते तो शायद बर्मिंघम के मैदान पर भारत को ये ऐतिहासिक जीत मिलना मुश्किल हो जाता।