CSK vs RR IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी या संजू सैमसन नहीं बल्कि इस गेंदबाज को दिया गया प्लेयर ऑफ द मैच, जानें क्यों चुने गए मैच के हीरो

IPL 2025 में मंगलवार को CSK बनाम RR के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 21 May 2025, 11:30 AM

CSK vs RR Match Player of the Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में रोमांचक सफर जारी है। जहां मंगलवार को इस सीजन की दो सबसे नीचे की टीमों के बीच टक्कर हुई। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने सफर को जीत के साथ खत्म किया। जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से बड़ी हार थमा दी।

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी करारी मात

IPL 2025 के इस मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। पिंक आर्मी ने येलो आर्मी को कोई मौका नहीं दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा मिले 188 रन के टारगेट को 17.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन ये चौथी जीत रही और इसके साथ ही वो 8 अंकों के साथ इस सीजन को खत्म कर चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। ये इतना कम स्कोर भी नहीं था। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंद में 57 रन कूटे। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंद में 36 और कप्तान संजू सैमसन ने 31 गेंद में 41 रन की पारी खेली। तो आखिर में ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 12 गेंद में 31 रन बनाए। इन शानदार उपयोगी पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को अपनी मुठ्ठी में किया।

3 विकेट लेने वाले आकाश मधवाल चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

लेकिन मैच (IPL 2025) के बाद इनमें से किसी बल्लेबाज को नहीं बल्कि एक गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राजस्थान के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को मैच के नायक के रूप में चुना गया। जहां आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए। मधवाल ने डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी के अहम विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को 200 के पार जाने से रोका और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच प्रदान किया गया।

Also Read- IPL 2025 Points Table: चेन्नई बनाम राजस्थान मुकाबले के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल, गुजरात टॉप पर बरकरार, जानें बाकी टीमों का हाल

Follow Us Google News