आसान नहीं आकाश दीप बनना... 2 महीने में पिता और भाई को खोया; कई साल तक क्रिकेट से रहे दूर, अब इंग्लैंड में दिखाया दम

Akash Deep Cricket Story: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक दूसरी पारी में 4 विकेट चटका दिए हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Jul 2025, 06:34 PM
iconUpdated: 06 Jul 2025, 06:47 PM

Akash Deep Cricket Story: बिहार के सासाराम में रहने वाले आकाश दीप ने 16 साल की उम्र में ही अपने पिता और भाई दोनों को खो दिया था। इतनी छोटी उम्र में सिर से पिता और बड़े भाई का साया उठ जाने का मतलब तो सिर्फ वो खिलाड़ी ही समझ सकता है जिसके साथ ये घटना हुई है।

पिछले साल यानी 2024 में ही आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की डेब्यू कैप मिली थी। आकाश दीप ने 23 साल की उम्र में टीम इंडिया की टेस्ट टीम में डेब्यू किया और आज इंग्लैंड दौरे पर एक बार इस खिलाड़ी ने साबित कर दिया कि हर लिहाज से वे टीम इंडिया में खेलने लायक हैं।

महज 16 साल की उम्र में पिता और भाई को खोया

आकाश दीप का परिवार सासाराम में रहता था। नौकरी की तलाश में आकाश दीप सासाराम से दुर्गापुर चले गए। इस दौरान उन्होंने एक लोकल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। पर उनका क्रिकेट का ये सफर इतना आसान भी नहीं होने वाला था। कुछ ही समय बाद उनके पिता को स्ट्रोक्स आया और उनकी मृत्यु हो गई। पिता के स्वर्गवास के दो महीने में ही बड़े भाई का साया भी आकाश दीप के सिर से उठ गया।

तीन साल क्रिकेट से रहे दूर

जब आकाश दीप के साथ ये सब हो रहा था तो उनकी उम्र महज 16 साल की थी। घर में पैसे की तंगी और मां की जिम्मेदारी के चलते आकाश दीप को क्रिकेट से तीन साल के लिए दूर होना पड़ा। पर वो कहते है ना किसी चीज से आपको कितनी मोहब्बत है उसका एहसास आपको उसके दूर जाने पर होता है। आकाश दीप के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। आकाश दीप जब क्रिकेट से दूर हुए तो उन्हें एहसास हुआ कि वे क्रिकेट के बिना नहीं रह सकते।

GOAT IN ONE FRAME Wtc2023final 1

कोलकाता में किराए के घर पर रहते थे आकाश दीप

फिर क्या था आकाश दीप एक बार फिर दुर्गापुर क्रिकेट एकेडमी में लौट गए। उन्हें सबसे पहले बंगाल की अंडर-23 टीम में मौका मिला। फिर वे दुर्गापुर से कोलकाता चले गए और किराए के घर में रहने लगे। कुछ समय में ही उन्हें रणजी ट्रॉफी में डेब्यू का मौका मिला।

View this post on Instagram

A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)

आकाशदीप के करियर को नई दिशा उस वक्त मिली जह उन्हें आईपीएल में आरसीबी ने चुना। साल 2022 में आकाशदीप को RCB ने 20 लाख में खरीदा। इस टीम के लिए उन्होंने 7 मैच खेलते हुए 6 विकेट चटकाए। आईपीएल से ही वह इंडिया ए तक पहुंचे और फिर सीनियर टीम में मौका मिला।

एजबेस्टन टेस्ट में आकाश दीप का जादू

You Are A Symbol Of Patience And Motivation I Have Learned Tremendously From You Over The Last

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान 2024 में उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी गई। उन्हें पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप सौंपी थी। अब एक बार फिर आकाश दीप ने इंग्लैंड दौरे में अपनी जादुई गेंद और प्रतिभा का जादू दिखाते हुए भारतीय फैंस की झोली में भर-भरकर खुशियां डाल दी हैं। आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे और खबर लिखे जाने तक उन्होंने दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटका दिए हैं।

Read More: 5वें दिन के लिए बदला खेल का समय, जानें भारत-इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट मैच का नया सेशन टाइमिंग

Follow Us Google News