Akash Deep Sister: आकाश दीप की बहन ने भाई की शेयर की अस्पताल की भावुक कहानी, बताया व्यस्त रहने के बाद भी करते थे देखभाल।
सबसे छोटा है फिर भी…. लॉर्ड्स टेस्ट से पहले आकाश दीप की बहन हुई इमोशनल, शेयर की अस्पताल की कहानी

Akash Deep Sister: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया, जहां भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट चटकाए।
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में खेल रहे आकाश ने इंग्लिश सरजमीं पर किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा दर्ज करते हुए भारत को एजबेस्टन में पहली बार जीत दिलाई।
बहन को समर्पित किया था प्रदर्शन
मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स पर चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में आकाश दीप ने इस प्रदर्शन को अपनी बड़ी बहन अखंड ज्योति को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि उनकी बहन पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही हैं और यह समय उनके लिए मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।
AKASH DEEP DEDICATED HIS TEN-WICKET HAUL TO HIS SISTER WHO IS SUFFERING FROM CANCER 🥹❤️ pic.twitter.com/wtyl75WBYw
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
हर दिन जाते थे अस्पताल
अखंड ज्योति ने लाइव हिंदुस्तान से बातचीत में बताया कि वे उनसे हर दिन अस्पताल में मिलने आते थे। उन्होंने कहा “आकाश ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि मुझे समर्पित की है, इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ नहीं। जब मैं लखनऊ में इलाज करा रही थी, तब वह हर दिन अस्पताल आता था।”

मां का सपना हुआ पूरा, पिता नहीं चाहते थे क्रिकेट
आकाश की मां लाडूमा देवी ने बताया कि बचपन से ही उनका बेटा क्रिकेट के लिए जुनूनी था। हालांकि, उनके शिक्षक पिता चाहते थे कि वह पढ़ाई पर ध्यान दें, लेकिन आकाश ने हार नहीं मानी। वही उनके जीजा नितेश कुमार सिंह ने आकाश की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि उसका चयन पूरी तरह उसकी लगन का नतीजा है।

भारतीय गेंदबाजी का भविष्य है आकाश
अब तक खेले गए 8 टेस्ट मैचों में आकाश दीप ने 25 विकेट चटकाए हैं। खासतौर पर विदेशी पिचों पर उनकी स्विंग, लाइन और लेंथ ने क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वे काफी समय तक प्रतिनिधित्व कर सकते है।
Read More Here: MS Dhoni 44th Birthday: एमएस धोनी से अलग रहते हैं बड़े भाई, क्या दोनों के बीच है आपसी 'विवाद'? मूवी में भी नहीं था कैरेक्टर